नहाय-खाय से शुरू हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ
धनबाद । लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 5 नवंबर मंगलवार नहाय-खाय से शुरू हुआ।नहाय-खाय में व्रती पूरी पवित्रता के साथ अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी और आंवले की चटनी आदि का भोग लगाकर प्रसाद तैयार करती हैं । नहाय-खाय के अगले दिन बुधवार को पूरे दिन निर्जला उपवास रख व्रती संध्या काल खरना करेंगे। इसके अगले दिन सात नवंबर गुरुवार को महापर्व छठ का पहला अर्घ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पित किया जायेगा। सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पण के संग सूर्योपासना का यह महापर्व शुक्रवार को संपन्न होगा। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास व्रती खंडित करेंगे। धनबाद जिले में भी छठ पर्व को लेकर भारी उत्साह है। व्रती पुरे विधि विधान से नहाय – खाय को लेकर प्रसाद तैयार करने में जुटी हैं।