नेशनल पिकल बॉल चैंपियनशिप में झारखंड की टीम का शानदार प्रदर्शन
धनबाद:तीन दिवसीय आठवां नेशनल पिकल बॉल चैंपियनशिप का रविवार को पानीपत में पुरुस्कार और समापन समारोह संपन्न हुआ।इस चैंपियनशिप में झारखंड की टीम ने प्रभात कुमार के नेतृत्व में दमदार प्रदर्शन किया। जिसमें झारखंड के प्रतिभावान खिलाड़ी सोनू कुमार ने पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र के कुलदीप महाजन को हरा कर गोल्ड मेडल जीता।जबकि झारखंड के आदित्य प्रजापति और जीगर विश्वकर्मा ने महाराष्ट्र के टीम को हरा कर कांस्य पदक बालक वर्ग मे जीता और मो. शाहिद और चंदन प्रजापति ने पुरुष वर्ग मे कांस्य पदक जीता।झारखंड पिकलबॉल उपाध्यक्ष बी सुघीर ने बताया कि धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में झारखंड की टीम का चयन किया था जिसमें वे खरे उतरे उन्होंने सोनू,आदित्य प्रजापति ,जीगर विश्वकर्मा मो. शाहिद, चंदन एवं झारखंड के सभी प्रतिभागियों को प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए बधाई दिया और कहा की शीघ्र ही पिकलबॉल के और भी टूर्नामेंट आयोजित की जाएगी जिसमें भारत में तेजी से उभर रहे इस खेल में लोकल खिलाड़ियों का विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में चयन हो सके