गांधी जयंती के अवसर पर गुरु नानक कॉलेज में करो या मरो नाटक का मंचन किया गया
धनबाद। गुरु नानक कॉलेज धनबाद के राजनीति विज्ञान विभाग ने गांधी जयंती के पावन अवसर पर 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन का जो महत्वपूर्ण नारा था करो या मरो उस नारे को एक नाट्य रूपांतरण के रूप में प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राएं सेमेस्टर वन के थे। इसके साथ ही सेमेस्टर 2 की रिया गुप्ता ने करो या मरो के नारे पर अपने बहुत ही महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। खुशबू कुमारी सेमेस्टर 1 ने आज 2 अक्टूबर का दिन गाने पर एक एकल नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य डॉक्टर संजय प्रसाद ने गांधी जी के अहिंसा की प्रासंगिकता पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ मीना मालखंडी ने की और अन्य संचालन कार्य सेमेस्टर वन की छात्रा पूर्वी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नीता ओझा ने दिया।
इसके अलावा एनएसएस इकाई एक एवं दो के द्वारा भी महात्मा गांधी जी की 155वीं जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की 120वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में एनएसएस वॉलिंटियर्स को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय प्रसाद भुदा कैंपस के प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर अमरजीत सिंह, बैंक मोड कैंपस की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ रंजना दास, प्रोफेसर संजय सिंहा, प्रोफ़ेसर दीपक कुमार, प्रोफेसर संतोष कुमार, प्रोफेसर दलजीत सिंह, प्रोफेसर पीयूष अग्रवाल, प्रोफेसर अभिषेक सिंहा ,प्रोफेसर मुकेश कुमार, प्रोफेसर सोनू प्रसाद, साधना सिंह, प्रोफेसर अनुराधा कुमारी, प्रोफेसर पुष्पा कुमारी, प्रोफेसर उदय सिंहा , प्रोफेसर आयुषी, प्रोफेसर ममता, प्रोफेसर कौशिक, लाइब्रेरियन नुसरत परवीन राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मीना मालखंडी, डॉ नीता ओझा, प्रोफेसर नमिता कुमारी, प्रोफेसर सिमरन छाबड़ा और महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी और 100 से भी अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।