स्वच्छता हमारे आदत में शामिल होना चाहिए: जिला जज
# सिविल कोर्ट में न्यायाधीशों ने की साफ सफाई
धनबाद: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता हीं सेवा कार्यक्रम के तहत धनबाद नगर निगम के सहयोग से सिविल कोर्ट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, रजनीकांत पाठक, नीरज विश्वकर्मा, डीसी अवस्थी ,अंजनी अनुज, संजय कुमार सिंह, कुलदीप मान, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन ,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी ,अवर न्यायाधीश निताशा बारला, राकेश रोशन , समेत तमाम न्यायिक पदाधिकारी लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की टीम द्वारा पूरे सिविल कोर्ट परिसर में साफ सफाई की गई ।इस मौके पर धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने कहा कि स्वच्छता हमारे आदत में शामिल होना चाहिए। अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए हमें स्वयं सेवक के रूप में काम करना चाहिए। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण व जीवन को प्रभावित करती है हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।इस मौके पर न्यायाधीश रजनीकांत पाठक कहा कि साफ सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।