इसीएल के चार कर्मियों को जख्मी कर सात लाख का केबल लुट
धनबाद। इसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत बराकर इंजीनियरिंग वर्कशॉप में गुरुवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों ने चार कर्मियों को घायल कर लगभग 600 फीट केबल (कीमत लगभग सात लाख) लूट लिया. केबल काटने से इसीएल की कॉलोनी के तीन सौ घरों में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गयी है. घायल कर्मियों का इलाज इसीएल सांकतोड़िया अस्पताल में चल रहा है. इसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
सांकतोड़िया अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
बताया जाता है कि गुरुवार की रात वर्कशॉप में इसीएल कर्मी राणा प्रताप सिंह, अनूप चक्रवर्ती, गौतम धीवर व मैनेजर हांसदा नाइट ड्यूटी पर तैनात थे. रात लगभग 12 बजे 20-25 की संख्या में अपराधी बंदूक, रॉड, डंडा लेकर वर्कशॉप के डीजी रूम में चहारदीवारी काट कर घुसे. अपराधियों ने कर्मी राणा प्रताप सिंह व अनूप चक्रवर्ती को मार कर घायल कर वहीं पर लिटा दिया. यह देख अन्य कर्मी मैनेजर हांसदा व गौतम धीवर ने शोर मचाया, तो अपराधियों ने दोनों को डंडे से मार कर जख्मी कर दिया. दोनों के सिर पर चोट लगी है. इसके बाद अपराधियों ने केबल काट लिया.
पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ा, जंगल से 50 फीट केबल बरामद
इधर, घटना की सूचना मिलते ही निरसा थानेदार मंजीत कुमार दलबल के साथ वर्कशॉप पहुंचे. थानेदार ने अपने वाहन से चारों घायल कर्मियों को रीजनल अस्पताल भिजवाया. थाना प्रभारी ने अपने अंगरक्षकों के साथ अपराधियों का पीछा किया. इस दौरान पुलिस ने जंगल से 50 फीट केबल बरामद किया. अपराधी जंगल का लाभ उठा कर नदी के रास्ते भाग गये. पुलिस छापेमारी कर रही है.