जेजीजीएलसीसीई. को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परिक्षा संपन्न कराने हेतु धनबाद पुलिस  पूरी तरह मुस्तैद, तैयारीयां पूरी

0

जेजीजीएलसीसीई. को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परिक्षा संपन्न कराने हेतु धनबाद पुलिस  पूरी तरह मुस्तैद, तैयारीयां पूरी

धनबाद। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (जे.जी.जी.एल.सी.सी.ई. – 2023) को कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने हेतु धनबाद पुलिस ने सुरक्षा सम्बन्धी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

परीक्षा को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक  हृदीप पी जनार्दनन महोदय ने निम्नांकित दिशा निर्देश जारी किया है।

1: जिलों में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के आवासन स्थल यथा होटल, लॉज, रिसॉर्ट, गेस्ट हाउस इत्यादि पर कड़ी नजर रखी जा रही है एवं उन स्थानों पर लगातार चेकिंग का निर्देश दिया गया है ताकि अवांछित तत्वों का जमावाड़ा नहीं हो सके।

२: परीक्षा केन्द्रों के परिसरों के अतिरिक्त मुख्य द्वार पर भी सी०सी०टी०वी कैमरा लगाया गया है ताकि प्रश्न पत्र लाने वाले गाड़ियों, परीक्षार्थियों एवं अन्य लोंगो के आवागमन पर निगरानी रखी जा सके।

३: परीक्षार्थियों के आवासन स्थल यथा होटल, लॉज, रिसॉट, गेस्ट हाउस इत्यादि जगहों पर उपलब्धता के आधार पर बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

४: परीक्षा केन्द्रों एवं इसके आसपास Electronic gadgets के उपयोग किए जाने के संदर्भ में कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि तकनीक का गलत इस्तेमाल न हो सके।

५: परीक्षा केन्द्र में आने वाले परीक्षार्थियों का सही तरीके से frisking की जाएगी ताकि अवांछित सामानों को लेकर कोइ भी अन्दर ना जा सके। इसके साथ साथ परीक्षार्थियों द्वारा पहने जाने वाले घड़ी एवं चश्मा का भी सही तरीके से frisking किया जाएगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाना सुनिश्चित किया गया है।

६: ट्रेनों के अवागमन के समय जी०आर०पी०/ आर०पी०एफ० के साथ समन्वय स्थापित कर निगरानी रखी जाएगी ताकि यात्रियों एवं परीक्षार्थियों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। बस पड़ाव पर भी अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।

७: धनबाद पुलिस साईवर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि असमाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार का अपवाह नहीं फैलाया जा सके एवं गलत कार्य करने वाले / अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है।

८: जिले के सभी थाना के द्वारा थाना क्षेत्र में अवस्थित सभी होटल, लॉज, रिसॉट, गेस्ट हाउस इत्यादि के मालिकों को परीक्षा के क्रम में आने एवं ठहरने वाले व्यक्तियों की प्रविष्टि सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किया गया है।

९: परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिधि के अन्दर जमावड़ा रोकने हेतु धारा 163 बी०एन०एस०एस० के अर्न्तगर्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

१०:. नये परीक्षा कानून The Jharkhand competitive Examination (Measures for Prevention and Redressal of Unfair Means in Recruitment) Bill 2023 में अन्र्तनिहित दण्डों के संदर्भ में प्रचार प्रसार के जरिए आम लोंगो को भी नये परीक्षा कानून की जानकारी दी जा रही है।

एसएसपी  द्वारा परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त सभी जवानों व पदाधिकारीयों को उनके कार्ययोजना से अवगत कराते हुए सभी को अपने दायित्व का गंभीरता से निर्वाहन करने का निर्देश दिया गया है।

कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर 540 से अधिक पुलिस जवान व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा बाधित करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी और कदाचार करते पकड़े जाने पर सेंटर सुपरिंटेंडेंट द्वारा परीक्षार्थी पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।

निर्देश के तहत परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। पुलिस के जवान द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी की अच्छी तरह से तलाशी ली जाएगी।

परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थीयों के सुविधा को देखते हुए जिले में यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। भीड़ भाड़ वाले इलाकों व व्यस्तम सड़कों पर यातायात व्यवस्था के नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।

इसके अलावा सीटिंग प्लान, प्रश्न पत्रों के डिस्पैच, परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्न पत्रों की सीलिंग, वापस स्ट्रांग रूम तक लाना, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैँ।

Share.
Leave A Reply

Contact Info

Address: 42A / Sinha Niwas , Near Agrasen Bhawan Dharamshala ,Telipada Road ,Hirapur
Dhanbad – 826001 Jharkhand

Phone  No: +917004740140

Email Id: indiasvoice@gmail.com

© 2024 Indias Voice News All Right Reserved. Designed by SEO Company For Best Results – SEO Expert.