कंचन यादव मेमोरियल दिव्यांग टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण, 15 को होगा रोमांचक मुकाबला
नेशनल फिजिकल डिसएबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए बिहार और असम की दिव्यांग क्रिकेट टीम में होगा जोरदार मुकाबला
भागलपुर। नेशनल फिजिकल डिसएबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 जो उदयपुर में होने जा रहा है, उसके लिए बिहार और असम की दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच कंचन यादव मेमोरियल दिव्यांग क्वालीफायर टी 20 मुकाबला 15 सितंबर को भागलपुर के टी एन बी कॉलेज के स्टेडियम में होगा। इसके ट्रॉफी का अनावरण शनिवार की संध्या में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कार्यालय में संयुक्त रूप से सचिव नसर आलम, डिफरेंटली अबाउट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ,पूर्वी बिहार जोन के कोऑर्डिनेटर शिशुपाल भारती ,असम टीम के कैप्टन अमित कुमार ,राजीव आचार्य ,राजू यादव,बिहार दिव्यांग खिलाड़ी पंकज सोलंकी,कुणाल कुमार भी मौजूद रहे।ट्रॉफी के अनावरण के मुख्य अतिथि एथलेटिक्स एसोसिएशन भागलपुर के अध्यक्ष जेड हसन साथ ही बिहार टीम और असम टीम भी अनावरण में मौजूद रही। यह आयोजन डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में हो रहा है। गौरतलब है कि डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार डिफरेंटली क्रिकेट काउंसिल ऑफ इण्डिया यानी डीसीसीआई से मान्यता प्राप्त संगठन है जबकि डीसीसीआई बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त संगठन है ।
डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रेसिडेंट राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कंचन यादव मेमोरियल टी 20 क्वालीफायर दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम उदयपुर के नेशनल दिव्यांग चैंपियनशिप में शामिल होगी। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन फॉर बिहार के पूर्वी बिहार जोन के कोऑर्डिनेटर शिशुपाल भारती ने बताया कि बिहार और असम के दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भागलपुर आ चुके हैं। 15 सितंबर को टी एन बी कॉलेज स्टेडियम में एक रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ी हौंसले के बल पर क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे, जो एक अद्भुत अनुभव होगा। फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया और डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।जानकारी डीसीएबी के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने दिया।