एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व लायंस क्लब के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजनधनबाद: एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लायंस क्लब के साथ मिलकर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में 50 से अधिक मरीजों की नेत्र जांच की गई और उन्हें उचित इलाज के उपाय सुझाए गए। यह शिविर एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अंतभा बंद्योपाध्याय और डॉ. सुचित्रा कुमारी एवं दिलीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिन्होंने मरीजों को न केवल जांच बल्कि उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।शिविर के आयोजन में अस्पताल के विभिन्न चिकित्सकों और कर्मचारियों ने बहुमूल्य योगदान दिया। लायंस क्लब के सहयोग से यह शिविर क्षेत्र के लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और जरूरतमंदों को मुफ्त जांच और परामर्श प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।शिविर में भाग लेने वाले मरीजों ने इस पहल की सराहना की और बताया कि एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और लायंस क्लब द्वारा उठाया गया यह कदम उनके लिए बहुत लाभकारी रहा। मरीजों ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी आंखों की समस्याओं को ध्यान से सुना और सही सलाह दी।एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक ने बताया कि अस्पताल भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने लायंस क्लब के सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।यह शिविर नेत्र स्वास्थ्य के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने का एक सफल प्रयास था। डॉक्टरों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से 50 से अधिक मरीजों की जांच की गई और उन्हें सही इलाज के उपाय बताए गए।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com