केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट की आड़ में दलित विरोधी फैसला लाकर समाज को बांटने व लड़ाने का काम कर रही,भारत बंद पूर्णतः सफल रहा – मयूर शेखर झा
धनबाद । धनबाद.युवा नेता मयूर शे भीखर झा ने एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुलाये गए भारत बंद को पूर्णतः सफल बताया.उन्होंने कहा एससी एसटी संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया है, जिसमें कोटे में कोटा की बात कही गई है.केंद्र की गरीब व संविधान विरोधी मनुवादी मोदी सरकार के इशारे पर सुप्रीम कोर्ट के आड़ में ऐसा फैसला देकर दलित समुदाय को बाबा साहब के द्वारा लिखित संविधान से मिलने वाला आरक्षण ऐसी स्थिति में आगे मिल नहीं पाएगा। जिस प्रकार यह फैसला माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिया गया है यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 (4) व 16 (4) का उल्लंघन है। केंद्र की मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट की आड़ में ऐसा फैसला लाकर दलित
समाज को बांटने व लड़ाने का काम कर रही है.केन्द्र की भाजपा सरकार षड्यंत्र पूर्वक आईएएस रेंक के अधिकारियों की भर्ती करने जा रही है, जिसमें अनसूचित जाति- अनसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का उल्लंघन किया जा रहा है। जो पूरी तरह से आरक्षित वर्गों के साथ अन्याय है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मयूर शेखर झा ने कहा बंद के दौरान आम जनमानस का भरपूर सहयोग मिला.दुकाने बंद रही. कॉमरशियल वाहन भी बंद रहा. स्कूल कॉलेज बंद रहे.
मयूर शेखर झा ने इस भारत बंद की सफलता के लिए जनता को बधाई दी. साथ ही सहयोगी दलों का भी आभार जताया.