लालमणि आश्रम में बुजुर्गों ने स्नेहपूर्वक मनाया रक्षा बंधन त्योहार
धनबाद:भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम एवं सबलपुर सहयोगी नगर स्थित वृद्धजनों का आश्रय स्थल ओल्ड एज होम में स्नेहपूर्वक व धूमधाम से मनाया गया। आश्रम की सभी बुजुर्ग महिलाओं ने सभी बुजुर्ग पुरुषों,सेवा के लिए पहुंचे लोगों को राखी बांधकर अपना हार्दिक आशीर्वाद दिया।वहीं आश्रम पहुंची महिलाओं ने सभी बुजुर्गों को राखी बांध कर आशीर्वाद लिया। आश्रम में महिला वृद्ध जनों ने पुरुष वृद्ध जनों को हर साल की भांति इस रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर माथे पर रोली, हल्दी, कुमकुम का तिलक लगाकर, रक्षा सूत्र बांधकर व मिठाई खिलाकर अपनापन का फर्ज निभाया। इस पर सभी बुजुर्गों ने सभी बहनों को हृदय से आशीर्वाद दिया। हालांकि अतीत के दिनों में अपने भाइयों संग घर में राखी त्योहार मनाने की यादों की पीड़ा उनकी आंखों में झलकी। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा आश्रम में हर साल घर से भी बेहतर रक्षाबंधन मनाया जाता है और अपना ना होते हुए भी लोग यहां अपनों से बढ़ चढ़कर व्यवहार करते हैं। रक्षाबंधन पर बुजुर्गों की सेवा व्यवस्था में ओमकार मिश्रा सक्रिय थे।