धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को रोकने के लिए संगठन के बोर्ड ऑफ एडवाइजर ने लिखा झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र
धनबाद। धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) के चुनाव को रोकने के लिए धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ एडवाइजर अवधेश कुमार सिंह ने कई सवाल उठाए हैं। अवधेश कुमार सिंह पुलिस विभाग डीएसपी पद से रिटायर हुए हैं एवं झारखंड हाईकोर्ट में बेहतर वकील की भूमिका निभा रहे हैं। अवधेश कुमारसिंह ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) इसके अलावा धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित रिटर्निंग ऑफिसर को भी शिकायत पत्र लिखकर चुनाव रोकने का आग्रह किया है। इस बाबत बोर्ड ऑफ एडवाइजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के सीफारिशों एवं झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान का धज्जियां उड़ाते हुए नियमों का खुल्लम-खुल्ला अनदेखा किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इससे क्रिकेट जैसे खेल को झारखंड के धनबाद जिले में काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी। श्री सिंह ने कहा कि क्रिकेट जैसे कोई पर्सनालिटी नहीं होनी चाहिए, और अगर चुनाव ही शक के दायरे में होगा, तो क्रिकेट में स्वस्थ चयन कभी भी नहीं हो सकता है। श्री सिंह ने कहा कि आज पूरे विश्व में क्रिकेट एक ऐसा खेल बन गया है जिसे हर देश में हर उम्र के लोग पसंद करते हैं और देखते हैं, सिर्फ देखते ही नहीं है इससे इत्तेफाक भी रखते हैं। इसलिए धनबाद में जो चुनाव हो रहा है इसे झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को चाहिए कि अपनी देखरेख में बिना कोई नियम का उल्लंघन किए हुए कराना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि चुनाव के मुद्दे पर अगर विचार नहीं किया गया तो उन्हें इससे भी आगे जाकर इसकी शिकायत करनी पड़ेगी और जरूरत पड़ी तो कानून की भी मदद लेंगे।