चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाई मनमोहक आकृतियां
# देश प्रेम को रंगों के जरिए कागज़ पर उकेरा*
धनबाद । चित्रकला एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए कलाकार अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर सकता है l और जब भावनाएं बच्चों के कोमल ह्रदय की हो तो कला के कई अलग अलग रूप देखने को मिला सकते हैं l ऐसा ही कुछ नज़ारा दिखा डीएसपी संदीप गुप्ता के आवास पर जहाँ छोटे छोटे बच्चों की चित्रकारी ने सभी का मन मोह लिया l
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएसपी संदीप गुप्ता ने अपनी धर्म पत्नी उपासना रंजन के साथ मिलकर बच्चों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन अपने आवास पर किया l आजादी के अवसर पर आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी कलाकारी के रंगों को कागज़ पर उकेरा l
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता का थीम देशभक्ति था l प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों ने विभिन्न कलाकृतियों के जरिए अपनी कला को देशभक्ति के रंगों से रंग डाला l बच्चों ने अलग अलग चित्रकारी के जरिए देश प्रेम की जो भावनाएं व्यक्त की उसने वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया l
प्रतियोगिता के आयोजक डीएसपी संदीप गुप्ता व उनकी धर्म पत्नी उपासना रंजन ने कहा कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मकसद बच्चों को कला के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उनके अंदर देश प्रेम की भावनाओं को और भी मजबूत करना है l
उन्होंने कहा कि बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित जिन चित्रों को कागज़ पर उकेरा है, आगे चलकर यही विचार इन बच्चों को राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे l प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल चित्रकारों को पुरस्कृत करते हुए उपासना रंजन ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए उनके द्वारा आगे भी अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा l