www.indiasvoice.com

आठवें काला हीरा  कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर हुआ उद्घाटन

0
आठवें काला हीरा  कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर हुआ उद्घाटन
# प्रथम दिन कई राज्यों से धनबाद पहुंचे 600 कलाकार, प्रस्तुत की मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य
धनबाद । कोयलांचल बी सी सी एन एस एंड नाट्य संघ का सांस्कृतिक प्रस्तुति आठवां ऑल इंडिया मल्टी लिंगुअल डांस ड्रामा ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपटीशन फेस्टिवल काला हीरा का कम्युनिटी हॉल, कोयला नगर में चार दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुंदन, काला हीरा के निर्देशक राजेंद्र प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी ,99 ग्रुप का ऑफ कंपनीज के महेश मोदी, काला हीरा के एसोसिएट सह कला निकेतन के निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी, क्लब इंडिया के निर्देश संतोष रजक व अनुभूति एक एहसास की महासचिव सरसी चंद्रा तथा नाटक संघ के उपाध्यक्ष यू.सी. मिश्रा, सचिव हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय, वरिष्ठ पत्रकार सत्यराज,काला हीरा की उपाध्यक्ष मिताली मुखर्जी राय, कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र गिरी,रविकांत कुमार,शिवानी पंडित,अलका सिंह, आजमगढ़ के हुनर संस्था के निदेशक सुनील विश्वकर्मा ने भारतीय संस्कृति कलाओं के हर शहरों, प्रखंडों एवं गांवों में पुनरुत्थान की शपथ  व देश के सभी कलाकारों के भविष्य उज्जवल की कामना करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के मौके पर काला हीरा के निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता व डायरेक्ट पर्सनल के एम रमैया का काला हीरा कार्यक्रम को आपार समर्थन और सहयोग के लिए हार्दिक आभार जताया और काला हीरा में पहुंचे सभी अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत अभिनंदन किया।मौके पर एआईटीसी के राष्ट्रीय सचिव सतीश कुंदन ने कहा पूरे देश में लोकप्रिय काला हीरा कार्यक्रम बच्चों में एक सांस्कृतिक चेतना भरने का कार्य कर रहा है व  काला हीरा से भारतीय संस्कृति का पुनरुत्थान और विकाश की एक अहम कोशिश है तथा बच्चों में चरित्र निर्माण होता है इसलिए हर अभिभावकों को अपने बच्चों को सांस्कृतिक गीत संगीत नृत्य के प्रति प्रेरणा देकर काला हीरा जैसा शानदार मंच प्रदान करना चाहिए। एआईटीसी के नेशनल स्पोक्समैन और कार्यक्रम के उद्घोषक आफताब राणा ने कहा काला हीरा अगले कार्यक्रमों में शहर, प्रखंडों और गांवों के प्रतिभाओं को तलाश कर मंच पर लाएगी।कार्यक्रम का शुभारंभ धनबाद की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना श्रुति चंद्र द्वारा गणेश वंदना नृत्य की सुंदर प्रस्तुति करके किया गया।आज शनिवार को  प्रथम दिन सांस्कृतिक नृत्य  कंपटीशन में भारतीय कला संस्कृति के रूल और रेगुलेशन के अनुसार स्थानीय,राज्य एवं देश के कलाकारों द्वारा अपने अपने नृत्य गुरु विधान चंद्र दास,अंजू घोष, कौशिक मित्रा,संगीता चट्टोराज, मोमिता मिश्रा अधिकारी,रूपम विश्वास,सुबल सखा डेंरे, अर्जुन साहा, पियाली दत्ता चटर्जी, सप्तऋषि बेरा, बी.बंदोपाध्याय आलोक बहादुरी, अनुपम मोलर डे जैसे भारतीय सांस्कृतिक नृत्य में  महारथ हासिल गुरुओं के सानिध्य में भरतनाट्यम,ओडिसी, नजरुल, रबिंद्र, सेमी क्लासिकल, वेस्टर्न,  फॉल्क,माउथ ऑर्गन  क्रिएटिव नृत्य में एक से बढ़कर एक दमदार संस्कृति नृत्य की प्रस्तुति की। नृत्य के पश्चात नेशनल कल्चरल प्रोग्रामर विधान चंद्र दास ने कथक नृत्य में सोमश्री विश्वास,गुरु अंजू भट्टाचार्यजी, फ़ोक नृत्य में त्रिशा नंदी एवं सेमी क्लासिकल में संगीता चट्टोराज को स्वर्ण पदक विजेता घोषित किया। काला हीरा द्वारा आयोजित ऑफलाइन और ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन में 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें कार्यक्रम स्थल सामुदायिक भवन में 78 चित्रांकन कलाकारों ने कोलकाता के नाना रंग आर्ट अकैडमी के  निर्देशक जोयनंदी की मॉनिटरिंग में चित्रकारी परीक्षा दी जिसमें नाना रंग आर्ट अकादमी के 67 और 11 स्थानीय एवं अन्य राज्यों के चित्रांकन कलाकार थे। काला हीरा में 16 जुलाई तक स्थानीय एवं 13 राज्य के कलाकारों द्वारा  संस्कृति  गीत संगीत और नाटक की प्रस्तुति होगी जिसमें बीसीसीएल के पदाधिकारी एवं धनबाद विधायक अपने निर्धारित समय पर पहुंचकर सबको उज्जवल भविष्य का सुभकामनाएं व आशीर्वाद देंगे
Share.
Leave A Reply

Contact Info

Address: 42A / Sinha Niwas , Near Agrasen Bhawan Dharamshala ,Telipada Road ,Hirapur
Dhanbad – 826001 Jharkhand

Phone  No: +917004740140

Email Id: indiasvoice@gmail.com

© 2024 Indias Voice News All Right Reserved. Designed by SEO Company For Best Results – SEO Expert.