नेशनल लोक अदालत का मुख्य न्यायाधीश झारखंड ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
# लोगों को त्वरित न्याय मिले यही हमारा उद्देश्य, मुख्य : न्यायाधीश
लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां तत्काल प्रभाव में मामला सेटेल होता है: प्रधान जिला जज
# तीन लोगों को ऑन स्पॉट मिला नियुक्ति पत्र
- # एक अरब 64 करोड़ रूपए की हुई रिकवरी
धनबाद । नेशनल लोक अदालत का ऑनलाइन उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विद्धुत रंजन सारंगी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों को त्वरित न्याय मिले यही हमारा उद्देश्य है। ऑनलाइन उद्घाटन के बाद धनबाद मे नेशनल लोक अदालत की शुरुआत हुई। जहां मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा द्वारा चार लोगों को मुआवजा का चेक व तीन लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नेशनल लोक अदालत में विवादों के निपटारे के लिए तेरह बेंच का गठन किया गया था। जिनके द्वारा विवादों का निपटारा किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने कहा कि लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है। इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है। इसके साथ ही प्रेम और सौहार्द आपस में फिर से बन जाता है। लोगों मे प्रेम ,शाति ,समृद्धि और समरसता बनी रहे यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है। उन्होने कहा की 23 नवम्बर 2013 से पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हर तीन माह मे किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव राकेश रोशन ने बताया कि दोपहर बारह बजे तक एक लाख 87 हजार 320 विभिन्न तरह के विवादों का निपटारा कर दिया गया वहीं एक अरब 64 करोड़ रूपए की रिकवरी की गई। उन्होंने बताया कि मौके पर मसूरी मुंडियाईन ,मृनाल राय ,राजेश बाऊरी, संजय कुमार को ऑन स्पॉट नियुक्ति पत्र ईसीएल द्वारा दिया गया वहीं ममता देवी , सुधा सिंह, सहादत अंसारी को मुआवजा का चेक ऑन स्पॉट दिया गया । उन्होंने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा का निर्देश पर कुल 13 बेंच का गठन किया गया था जिसमें टी हसन प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, अतिरिक्त न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय एस एन मिश्रा,जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह,मुख्य न्यायाधीश आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी,अवर न्यायाधीश सफदर अली नायर, नीतासा बारला ,प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार, ऋषि कुमार परमानेंट लोक अदालत के अध्यक्ष पीयूष कुमार, मेंबर रवींद्रनाथ ठाकुर, शिप्रा एवं सर्टिफिकेट ऑफिसर रामनारायण खालको समेत डालसा के पैनल अधिवक्ता विभिन्न विभागों बैंक इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी शामिल थे जिनके द्वारा विवादों का निपटारा किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में लीगल एट डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट,डालसा सहायक,सौरव सरकार, अरुण कुमार,अनुराग पांडे,हेमराज चौहान,राजेश सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित थे। सचिव श्री राकेश ने नेशनल लोक अदालत में सफल आयोजन के लिए सभी वादकारी सिविल कोर्ट कर्मचारी धनबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं और विभिन्न विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
लोक अदालत का मुख्य न्यायाधीश झारखंड ने किया ऑनलाइन उद्घाटन