एसजेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल धनबाद में योग दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
धनबाद । झारखंड में विश्वस्तरीय चिकित्सा पद्धति एवं उन्नत चिकित्सकीय सुविधाओं से सम्पन्न धनबाद जिले का उदयीमान नक्षत्र SJAS Super Specialty Hospital, Pandarpallah, Dhanbad में 10 वें योग दिवस के अवसर पर योग कार्यशाला का आयोजन किया गया I कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में अस्पताल के CEO डॉo जितेंद्र कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही I कार्यक्रम का शुभारंभ अस्पताल के CEO डॉo जितेंद्र कुमार सिंह को प्रकृति का अनुपम उपहार पौधा प्रदान कर किया गया अपने उद्घाटन अभिभाषण में मुख्य अतिथि डॉo जितेंद्र कुमार सिंह जी ने सभी को जीवन में “योग” कि महत्ता को बताते हुए इसे सामाजिक जीवन में प्रतिष्ठित करने पर बल दिया,।
उन्होंने अनेकानेक वैज्ञानिक उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार योग हमारे स्वास्थ के लिये लाभप्रद है I अपने वक्तव्य में भगवान श्री कृष्ण द्वारा गीत में दिए गए अपने उपदेश “समत्वम् योग उच्यते” का भी विस्तार से वर्णन किया I
इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह, COO- डॉo निकिता सिंह सहित सभी विभागों के प्रमुख चिकित्सक उपस्थित थे I कार्यक्रम का संचालन हॉस्पिटल की AVP शिल्पी राठौर एवं संयोजन पायल रॉय एवं शिवांगी बाधेका द्वारा किया गया I