दाह संस्कार करने गए मनईटांड़ क दो युवकों की डूबने से हुई मौत
धनबाद/झरिया। धनबाद मनईटाड़ से झरिया कोयरी बांध निवासी अपने दोस्त मनी शंकर केसरी के मां के अंतिम संस्कार में दामोदर नदी मोहालबनी घाट पर आए सचिन और करन नामक दो युवक ,एक साथ स्नान करने के क्रम में डूब गए । हो हल्ला सुन कर आसपास के लोग काफी संख्या में घटना स्थल पर जुट गए और डूबे युवकों की खोज बिन शूरू किया। करीब एक घंटे के बाद दोनों युवकों को गहरे पानी से बाहर निकल कर चासनाला स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस पहुंची और दोनो यूवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है ,और आगे की कानूनी कार्रवाई शूरू कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दोनो मृतक यूवकों के परीजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया है । मिली जानकारी अनुसार उक्त दोनों युवकों की उम्र 23/24 आपने उक्त दोस्त के मां के अंतिम संस्कार में मोहलबानी दामोदर घाट पहुंचे थे, फिर बाद में वो दोनों अपने दो तीन अन्य साथी के साथ स्नान करने नदी के दूसरे छोर पर चले गए। इसी दोरान दोनों मृतक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, उसे साथी बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी ,और दोनो गहरे पानी में समाते चले गए । हो- हल्ला सुन घटना स्थल पर काफ़ी लोग जमा हो गए और फिर दोनों डूबे युवकों की तलाश शुरू किया गया पहले करण को बाहर निकाला गया और बाद में सचिन को । लोगों ने तत्काल एंबुलेंश से दोनों डूबे हुए यूवकों को चासनाला लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।
मृतक सचिन के पिता का नाम टुनटुन तांती है जबकि मां मंजू देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । वहीं करण के पिता का नाम प्रेम कुमार है । घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेत्री रागनी सिंह चासनाला स्वास्थ केन्द्र पहुंच दोनों मृतक के परिजन से मुलाकात कर उन्हें स्न सन्तावना दिया और कहा कि आए दिन दामोदर नदी में उक्त स्थान के आसपास ऐसी घटना हो रही है और जिला प्रशासन कुछ नहीं कर रहीं है। हम इसमें नगर आयुक्त से मिल कर ऐसी घटना फिर ना हो इसका कुछ उपाय करने को कहेंगे।