नीट परीक्षा व परिणाम में हुई गड़बड़ी की सीबीआई जांच हो : एनएसयूआई
धनबाद। एनएसयूआई के द्वारा नीट परीक्षा मैं हुई गड़बड़ी एवं सीबीआई जांच की मांग करते हुए पीके राय कॉलेज धनबाद में जिला एनएसयूआई के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, तथा मांग की गई की नीट की परीक्षा के ऊपर सीबीआई जांच करवाई जाए तथा इन बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए की रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद एक दिन के लिए पोर्टल खोलकर किन छात्रों का फॉर्म भरवारा गया तथा जिन भी सेंट्रो के एक-एक कमरे से आठ आठ लोगों का 720 में 720 मार्क्स आया है या कैसे संभव हो सका, कहीं लेट से क्वेश्चन भेज कर ग्रेस मार्क्स देना किसी प्रकार की साजिश तो नहीं है, इन सभी बिंदुओं पर जल्द से जल्द जांच की जाए तथा देश अगर पूरी प्रक्रिया में प्रदर्शित नहीं दिखे तो दोबारा छात्रों के भविष्य को देखते हुए भी एग्जाम करवाया जाए।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने कहां की एन ई ई टी परीक्षा में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए
एवं सभी छात्रों को पुनः परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलनी चाहिए,
रजिस्ट्रेशन बंद होने के 24 दिन के बाद 1 दिन के लिए लिंक विंडो क्यों खोला गया और किन अभ्यर्थियों का उस दिन रजिस्ट्रेशन किया गया इसकी भी जांच होनी चाहिए।एक ही परीक्षा केंद्र जैसे झारखंड के हजारीबाग जिला, हरियाणा के फरीदाबाद जिला के कई छात्रों का 720 अंक कैसे हासिल हुआ।यह देश के 24 लाख अभ्यर्थियों का भविष्य का मामला है एन टी ए के अधिकारियों की जांच होनी चाहिए।जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि ये केवल 1500 बच्चे का भविष्य का बात नहीं है, यह देश के भविष्य की बात है कि यह बच्चे आगे चलकर डॉक्टर बनेंगे और देश का भविष्य के हाथ में है, अगर एक सेंटर के एक कमरे से आठ लोग का 720 मार्क्स आता है तो यह संदेह वाली बात है और हम मांग करते हैं कि सीबीआई जांच की जाए तथा जरूरत पड़ने पर सभी छात्रों का री एग्जाम करवाया जाए।एनएसयूआइ अध्यक्ष आमिर हाशमी,जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी,जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान,धनबाद नगर अध्यक्ष सनी सिंह, जिला महासचिव रोहित पाठक और नितेश शर्मा,पी के रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह, झरिया नगर अध्यक्ष देवेंद्र पासवान,गुरु नानक कॉलेज उपाध्यक्ष अनिकेत कुमार,पीके रॉय कॉलेज उपाध्याय अमन पासवान,नवनीत कुमार,सोहैल अली , अमन प्रसाद,अनिकेत कुमार,गौरव कुमार,प्रिया गुप्ता,साहिल कुमार, जय प्रकाश सिंह,ध्रुव कुमार,आयुष सिंह,अंकित कुमार, शिवांगी कुमारी, अनिकेत कुमार,सौविक कुमार, आयुष कुमार समय दर्जनों एनएसयूआई के नेता उपस्थित थे।