हैवी ब्लास्टिंग से कुम्हार पट्टी में कई घर क्षतिग्रस्त, दो घायल
# विरोध प्रदर्शन कर आक्रोशित ग्रामीणों ने ठप किया कंपनी का काम, भारी संख्या में पहुंचे सीआईएसएफ के जवान
धनबाद/कतरास । बीसीसीएल कतरास क्षेत्र संख्या 4 के एकेडब्ल्यू एमसी कांटा पहाड़ी पेंच में संचालित माँ अम्बे आउटसोर्सिंग परियोजना में मंगलवार की दोपहर 3.30 बजे आउटसोर्सिंग परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थरों से बुट्टू बाबू बंगला कुम्हार पट्टी के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में 1 युवक विशाल कुमार भुईया व एक 8 साल का बच्चा आर्यन कुमार घायल हो गए। जबकि 1 घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्य को बाधित करते हुए बीसीसीएल प्रबंधन एवं आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि आउटसोर्सिंग कंपनी सुरक्षा को तक में रखकर यहां ब्लास्टिंग कर रही हैं ब्लास्टिंग के पूर्व सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं रहते हैं जिसके कारण हर दिन डर के साए में जी रहे हैं। प्रबंधन की ओर से हमें ना तो मुआवजा और ना ही पुनर्वास का सुविधा दी जा रही है। इससे पूर्व भी कई बार ब्लास्टिंग की वजह से घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। ग्रामीणों की विरोध की खबर सुनकर भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवान परियोजना स्थल पहुंच गए । सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर व अन्य पदाधिकारी ग्रामीणों को समझने का प्रयास कर रहे थे.उन्हें भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोग महाप्रबंधक को बुलाने पर अड़े थे और ग्रामीण सीआईएसएफ की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।
बीसीसीएल के सेफ्टी पदाधिकारी प्रेम कुमार शर्मा घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत किया आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। लेकिन ग्रामीणों ने कहा की हमारे नेता हलधर महतो किसी कारण से बाहर गए हैं इस लिए 24 घंटा तक आउटसोर्सिंग का कार्य को बंद रखा जाएगा। वार्ता के बाद ही कंपनी को काम करने देंगे। प्रदर्शन में काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।