धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर ब्राह्मण मतदाता गंभीर, हुई आपात बैठक
# साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी को जिताकर ही होगा धनबाद का सर्वांगीण विकास:ब्राह्मण विकास परिषद
। धनबाद लोकसमा गें ब्राह्मण मतदाताओं को जागरुक करने को लेकर ब्राह्मण विकास परिषद की एक आपात बैठक संगठन के अध्यक्ष सोमनाथ त्रिपाठी के बेकारबांध के गोविंदनगर स्थित आवास पर सत्यदेव पाठक की अध्यक्षता में हुई। मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह चुनाव एक महापर्व है। यह अपने लिए योग्य, सक्षम व सभ्य प्रत्याशी सुनने का अवसर प्रदान करता है। एक ऐसा प्रत्याशी जो धनबाद का सर्वांगीण विकास कर सके। उन्होने कहा कि चुनाव के जरिए ही हम विचार करके अच्छे प्रत्याशी को चुनते हैं। उन्होंने कहा कि जनता किसी के गुलाम नहीं है। बैठक में योग्य एवं साफ सुथरी छवि के प्रत्याशी को ही चुनने का निर्णय लिया गया। बैठक में विजय झा (पूर्व बियाडा अध्यक्ष), घनश्याम मिश्रा, रमेश चौबे, बेद प्रकाश ओझा, शैलेन्द्र द्विवेदी, दिलीप मिश्रा, चुनचुन मिश्रा, पवन कुमार ओझा, अजय कुमार पाठक, अजय पाण्डेय, अशोक तिवारी, साधुशरण पाण्डेय, अशोक तिवारी, कैलाश पाण्डेय, एमएन पाण्डेय आदि उपस्थित थे। मालूम हो कि इस तरह की बैठकें क्षेत्र के तमाम पंचायतों व वार्डों में चल रहा है।