मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश – मिथलेश ठाकुर
#:भाजपा को झारखण्ड में एक भी सीट नही मिल्नेवाली, शून्य पर आउट
- #
धनबाद। झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश बताया. उन्होंने कहा चुनाव को प्रभावित करने के लिए केंद्र के इशारे पर उनकी गिरफ्तारी की गई.उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन झारखण्ड में 14 के 14 सीट जीतेगी और भाजपा शून्य पर आउट होगी चुकी जनता भाजपा के फुट डालो राज करो की नीति को भली भांति समझ चुकी है.उन्होंने धनबाद को मिनी भारत बताया.मंत्री मिथलेश ठाकुर आज दौरे में देर शाम धनबाद पहुंचे. यहां यूनियन क्लब में प्रेस वार्ता में उन्होंने कि इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगी. उन्होंने यह भी घोषणा कर दी है कि पूरा विद्यापति समाज इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का निर्णय कर चुका है.