बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने फिर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ खोला मोर्चा
# कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा को वोट देने का किया अपील
# कहा ढुल्लू पर 53 मुकदमे दर्ज है उसके पास 9 लाइसेंसी हथियार भी है
धनबाद । भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो को मुस्किले कम होने का नाम नहीं ले रही कई बीजेपी प्रत्याशी अपने ही सांसद विधायक पर सवाल उठाते है दूसरी और सरयू राय और धनबाद विजय झा के साथ कई समाजसेवी संगठनों ने मोर्चा खोला हुआ है । आज फिर समाजसेवी और वियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने मोर्चा खोलते हुए कहा की
बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर 53 मुकदमे दर्ज है और चार मामले में कोर्ट से सजा भी मिल चुकी है अपने आप को गरीब का बेटा कहने वाले ढुल्लू महतो के पास 9 लाइसेंसी हथियार और करोड़ों अवैध कमाई करने का आरोप लगाया है। धनबाद में आयोजित कई परिचर्चा के बाद मीडिया से बात करते हुए विजय झा ने कहा धनबाद लोकसभा के मतदाताओं से अपील की है ऐसे व्यक्ति को आप वोट नही दें। विजय झा ने कहा भाजपा ने एक ऐसा प्रत्याशी दिया जिसपर 53 एफआईआर दर्ज है वही कोर्ट में ढुल्लु महतो को सजायपता बताया भाजपा के पास एक ऐसा प्रत्याशी नहीं मिला जिसका छबि साफ हो । वही भाजपा कहती ढुल्लू महतो पर कोई अपराध साबित नहीं हुआ पर बीजेपी प्रत्याशी अपने नॉमिनेशन पेपर में खुद तीन मामले में सजा और 20 एफआईआर की बात स्वाकारी है। विजय झ का कहना है कि ढुल्लू महतो पर 53 मुकदमे हैं ऐसे प्रत्याशी को वोट देने से पहले मतदाताओं को सोचना चाहिए। विजय झा हमारा सांसद कैसा हो मुद्दे पर परिचर्चा का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ढल्लू महतो
हम लोगों के लिए उपयुक्त प्रत्याशी नहीं है , इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ही हम लोगों के लिए बेहतर प्रत्याशी है। हम लोगों को कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को ही वोट देकर जिताना चाहिए।