केंद्र सरकार के छलावा से वरिष्ठ नागरिक हताश व निराश : मणि शंकर
# कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में प्रदेश उपाध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता
धनबाद। गुरुवार को लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की सुनिश्चित जीत दिलाने को लेकर लोकसभा चुनाव कार्यालय,बैंक मोड में प्रेस वार्ता आयोजित की। मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मणिशंकर ने मीडिया को संबोधित किया। मीडिया को संबोधित करते हुए मणिशंकर ने कहा कि झारखंड सहित पूरे देश में बदलाव का माहौल है मोदी सरकार की कुरीतियों के चलते आज देश के वरिष्ठ नागरिक हताश एवं निराश हैं विगत 5 वर्षों से वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे द्वारा मिलने वाली रियायत मोदी सरकार ने रोक रखा है कोरोना के समय इस सुविधा को रोका गया जो आज भी नागरिक इस सुविधा से वंचित हैं साथ ही बैंक एवं डाकघर में मिलने वाले रेट का इंटरेस्ट से वंचित है आज पूरे देश के वरिष्ठ नागरिक त्राहिमाम की स्थिति में है आगे मणि शंकर ने इस बात पर जोर दिया कि महंगाई की बात जब कांग्रेस उठाती है तो मोदी सरकार पाकिस्तान की बात करते हैं बेरोजगारी की बात की जाती है तो मोदी रामलला की बात करते हैं कांग्रेस जब किसानों की बात करती है तो मोदी मंगलसूत्र की बात करते हैं मोदी सरकार ने देश में लोगों को पूर्ण रूप से चलने का काम किया है।आगे मणि शंकर ने कहा कि धनबाद लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति लोगों का अपार समर्थन मिल रही है धनबाद लोकसभा में एक तरफ बाहुबली है तो दूसरी तरफ एक पढ़ी-लिखी शिक्षित व सामाजिक नेत्री हैं, धनबाद लोकसभा से अनुपमा सिंह की सुनिश्चित जीत होगी,उनका एक राजनीतिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि परिवार से रहा है। आने वाले दिनों में अनुपमा सिंह संसद में धनबाद की आवाज बनेगी।प्रेस वार्ता में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सभी मीडिया कर्मियों को स्वागत किया।प्रेस वार्ता में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रदेश अनुशासन समिति के चैयरमेन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद,प्रदेश महासचिव मदन महतो,प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम,प्रदेश सचिव वैभव सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे।