व्यय प्रेक्षक ने की प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा पंजी की प्रथम जाँच
धनबाद। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत, धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा पंजी की प्रथम जाँच आज धनबाद परिसदन स्थित सभागार में की गई । इस दौरान व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार, निखिल गोयल, व्यय अनुश्रवण कोषांग के वरीय पदाधिकारी ग़ालिब अंसारी, व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ध्रुव नारायण राय, धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं के सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा जांच दल के सभी सदस्य भी मौजूद रहें।
इस दौरान धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों की ओर से निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार एवं अन्य दैनिक व्यय का लेखा संधारण निर्वाची पदाधिकारी की ओर से उपलब्ध कराए गए निर्वाचन व्यय पंजी की जांच व्यय प्रेक्षक द्वारा की गई। उन्होंने दैनिक निर्वाचन व्यय लेखा का गहन एवं सम्यक जांच कर छायाप्रेक्षण पंजी से मिलान किया।