प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए धनबाद के चार खिलाड़ी, झारखंड से कुल 8 खिलाड़ी लेंगे भाग
धनबाद:दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 25 से 29 अप्रैल तक सेरेब्रल पाल्सी सी.पी. नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।इसमे झारखंड के 8 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। झारखंड से पहला कदम और दिव्यांग मार्ग दर्शन ट्रस्ट सीपीएसएफआई में रजिस्टर्ड है। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया चेप्टर झारखंड की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय चेम्पियनशिप सह चयन शिविर के आधार पर 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ। जिसमें से 4 खिलाड़ी पहला कदम स्कूल धनबाद के है। झारखंड टीम में मोहम्मद आज़ाद, किशोर गोप, अजय पासवान, गोविंद प्रसाद नोनिया राजीव कुमार, शीतल कुमार, ओमप्रकाश, तथा रोहित कुमार है। पहला कदम स्कूल धनबाद में सी पी बच्चों का हौसला बढ़ाने तथा शुभकामनाएं देने सरायढेला थाना पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार पहुंचे ।उन्होंने बच्चों को कहा कि खेल के क्षेत्र में वे अपना 100 प्रतिशत बढ़िया परफॉर्मेंस देकर आये और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे।जय बेहरा राजकुमार सिंह तथा पहला कदम स्कूल के कोच अनवारुल हक़ के साथ पूरी टीम आज दिल्ली के लिए रवाना होंगी। सांसद पी एन सिंह, बीसीसीएल सीएमडी, विधायक राज सिन्हा,पहला कदम की अध्यक्ष रेनू दुदानी, सचिव अनीता अग्रवाल तथा पहला कदम परिवार ने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।