विश्वकर्मा लोहार समिति धनबाद का होली मिलन धूमधाम से सम्पन्न
धनबाद, रविवार को मेमको मोड़ विएलएस कॉन्फ्रेंस हॉल में धूमधाम से होली मिलन मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रभात शर्मा,महासचिव भारतीय तायक्वोंडो महासंघ ने विश्वकर्मा भगवान को माल्यार्पण कर प्रारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा लोहार समिति का कार्यक्रम सराहनीय कदम है।प्रत्येक महीने के एक रविवार को समाज का एक आम बैठक कर समाज के उत्थान के लिए चर्चा करें,और समाज के युवाओं को जिला स्तर पर सेमिनार आयोजन करने पर बल दे।समाज के विकास हेतु जो भी आर्थिक और मानसिक सहयोग देने को तैयार हुँ।
साथ ही समिति के सचिव विजय शर्मा ने कहा कि समाज के हित में अब तक 4 सालों से समिति का कार्यक्रम चलता रहा है,इसी क्रम की कड़ी में आज सभी लोहार बंधुओं को होली मिलन समारोह में एक सूत्र में बांधने का कार्य किया जा रहा है।समाजसेवी अभिषेक विश्वकर्मा ने कहा कि अब समाज एकजुट हो चुका है,और अब बारी है राजनीति में अपनी पकड़ बनाने की, जिसका शुरुआत भी हो चुका है,जिसका प्रमाण है,बीते दिनों में मुखिया का चुनाव में लोहार समाज से चार मुखिया निर्वाचित होकर आये है।
कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने लोहार बंधु को अपने वक्तव्यों समाज के प्रति अपनी अपनी बात रखी।अंत में समिति के जिलाध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा कहा कि इसी तरह समाज से समर्थन मिलता रहा तो झारखंड के 24 जिलों में समाज को एकत्रित कर एक महा अधिवेशन का कार्यक्रम भी रखा जाएगा।कार्यक्रम में उपस्थित समिति के कतरास शाखा से अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष शिवेश विश्वकर्मा,सचिव अजय विश्वकर्मा,सिंदरी से रविंद्र विश्वकर्मा,तोपचांची से संतोष विश्वकर्मा, धनबाद से अमर शर्मा,अजय विश्वकर्मा, प्रकाश, दीपक,विक्की,दीपक विश्वकर्मा, विनायक,सूरज विश्वकर्मा, बमबम,प्रदीप विश्वकर्मा,एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।