झरिया: सोमवार को झरिया नगर में खेलकूद के लिए एक इंडोर हॉल और अन्य सुविधाओं को लेकर बच्चों ने रागिनी सिंह को झरिया शहर के खेल शिक्षक अमित साव एवं कई बच्चो ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह से उनके कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में मुलाकात कर उन्हे मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर वहां झरिया के बच्चे जो नेशनल और स्टेट लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके है उन बच्चो के बीच रागिनी सिंह ने मेडल बांटे।वहीं उन्हे मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की इस दौरान रागिनी सिंह ने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यधिक हर्ष हो रहा है कि आप बच्चों के द्वारा कबड्डी, जूडो, ताइक्वांडो जैसे अन्य खेलों में प्रशिक्षण लिया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं हमारे झरिया में खेल खिलाड़ियों एवं खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो सिर्फ खेल मैदान एवं खेल भवन की आपकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर जल्द ही आप लोगों को सुविधा दिलाने का प्रयास करूंगी आप सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं।वहीं खेल प्रशिक्षक अमित शाह ने रागनी सिंह का ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि झरिया शहर के बच्चे खेलकूद में सही मुकाम पर जाने से वंचित रह जाते हैं जिसका मुख्य कारण शहर में खेलकूद का एक भी उचित स्थान एवं खेल सामग्री ना होना है।आपके द्वारा आश्वासन मिलने पर बच्चों में खासा उत्साह जगा है।वहीं उपस्थित बच्चो ने रागिनी सिंह का आभार प्रकट किया।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com