समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
धनबाद । उपायुक्त धनबाद संदीप सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।
जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, बकाए वेतन, जमीन बंदोबस्ती की मांग, राशन कार्ड से संबंधित आवेदन आए।
इस दौरान पुटकी के स्वास्थ्य केंद्र से आई एएनएम अनिला कुमारी सिन्हा ने उपायुक्त से अपने कार्य क्षेत्र में टीकाकरण के लिए नियुक्त करने की मांग की। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि उन्हें टीकाकरण कार्य से मुक्त कर सेवामुक्त एएनएम मीना देवी को कार्य दे दिया गया है। उनकी शिकायत है कि महिला कर्मचारी होने के कारण उन्हें बार बार परेशान किया जाता है। अपने कार्य क्षेत्र में रहती है और टीकाकरण करती हैं, बावजूद इसके उन्हें कार्य से मुक्त कर दिया गया। उन्होंने उपायुक्त से कार्य क्षेत्र में रहने देने की मांग की। प्राप्त शिकायत पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।
जनता दरबार मे गोविंदपुर से आए एक शिकायतकर्ता ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र में फर्जी बंदोबस्ती दिखा कर जमीन का घेराव किया जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले की जांच करवा कर कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान उपायुक्त ने आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।