धनबाद: मंगलवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर में आग लग जाने के कारण 14 लोगों की असामयिक मृत्यु हो गई है। जिनमे 10 महिला, 3 बच्चे, एक पुरुष हैजबकि घायलों की संख्या 14 है जिनका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, पुलिसकर्मी एवं स्थानीय लोगों की सहायता से युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य किया गया।उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूरे राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की जा रही है।घटना में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। अपार्टमेंट में मौजूद अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।धनबाद में तीन दिन में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना, हाई कोर्ट ने स्वत: लिया संज्ञानआशीर्वाद टावर में आग से मरने वालों में बोकारो के पिंटू सिंह की पत्नी 30 साल की सविता देवी, पांच साल का पुत्र अमन कुमार, रामगढ़ के गिद्दी की 52 वर्षीय सुशीला देवी, चार वर्षीय तन्नू कुमारी के अलावा सात अन्य हैं.स्वाति को सिर्फ यही बताया गया था कि उसकी मां घायल हैं। देर रात वैवाहिक रस्में शुरू हुईं। इस दौरान डीजे वगैरह पर रोक लगी हुई थी। सन्नाटे के बीच देर रात शादी संपन्न हुई। आशीर्वाद अपार्टमेंट में आवासीय के साथ-साथ व्यावसायिक केंद्र भी हैं। इसमें करीब 70 से 80 फ्लैट हैं। मालूम हो कि कुछ ही दूर पर स्थित हाजरा अस्पताल में तीन दिन पूर्व आग लगने से डाक्टर दंपत्ति समेत पांच लोगों की दम घुटने से मौत हुई है। अब यह हादसा हो गया।
हाईकोर्ट ने मामले में लिया स्वत: संज्ञान
मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने इसमें स्वत संज्ञान लिया है। इस मामले में अदालत ने गुरुवार को सुनवाई निर्धारित करते हुए महाधिवक्ता को कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। एक्टिंग चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने इस मामले में स्वत संज्ञान लिया है।