ज्ञान विज्ञान समिति ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि
धनबाद: सोमवार को सियालगुदरी, पुटकी ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा सामुदायिक शिक्षण केंद्र, सियालगुदरी में राष्ट्रपिता बापू मोहन दास करम चंद गांधी की 75 वीं पुण्य तिथि मनाई गई।पुण्यतिथि में मुख्य रूप से ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव भोला नाथ राम, जिला कार्यकारिणी मधेश्वर नाथ भगत,प्रखण्ड कार्यकारिणी सोमा नियोगी मौजूद थी।सर्व प्रथम बापू गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात गांधी के संक्षिप्त जीवनी पर चर्चा करते हुए भोला नाथ राम द्वारा कहा गया की 30 जनवरी 1948 को शाम को प्रार्थना के बाद बिड़ला हाउस में नाथूराम गोडसे द्वारा महात्मा गांधी का हत्या कर दिया गया था।भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी का पुण्यतिथि पूरे देश में मनाई जाती है । महात्मा गांधी को उनके व्यक्तित्व , योगदान के लिए महात्मा गांधी , बापू जैसे नामों से संबोधित किया जाता है ।
महात्मा गांधी सफाई सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते थे आदि बातों पर चर्चा की गई।इस पुण्यतिथि में सुनीता देवी , ध्रुबा देवी,निशा देवी, सजहां खातून, बिजली पासी, राम अवतार सिंह, राम बाबू जायसवाल आदि लोग मौजूद थे।