धनबाद.बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टेलीफोन एक्सचेंज रोड में सीसी हाजरा मेमोरियल एंड हॉस्पिटल में आग लगने से डॉ विकास हाजरा उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा समेत पांच लोगों की जान चली गई. इस घटना में एक गंभीर रूप से घायल भी है.
मरनेवालों में डॉ विकास हाजरा उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा, तारा मंडल, सोहम खमारु और शंभू सिंघो शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल सुनील का इलाज पाटलिपुत्र हॉस्पिटल में चल रहा है वह वेंटीलेटर पर है.
घटना के संबंध में सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक हाजरा हॉस्पिटल में डॉ विकास के आवासीय परिसर में अचानक आग लग गई.आग लगने के उपरांत हॉस्पिटल के कर्मी आग बुझाने और मरीजों को शिफ्ट करने के कार्य में जुट गए वही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और अग्निशान विभाग को दी गई.हॉस्पिटल में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल की पांच से अधिक गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया.9 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है.
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा और बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पीके सिंह घटना पर पहुंच मोर्चा संभाला.इधर सूचना पाकर विधायक राज सिन्हा,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह पहुंची एवं परिजनों से मिल उन्हे ढांढस बंधाया.श्रीमती सिंह ने मौजूद लोगो से घटना की विस्तृत जानकारी ली वही मीडिया को संबोधित करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है और डॉक्टर विकास हाजरा और उनकी पत्नी बहुत ही सुलझे और सरल व्यक्ति थे उनका इस तरह से जाना बहुत ही दुखद है.मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है घटना की जांच होनी चाहिए इसके पश्चात श्रीमती सिंह धनबाद एसएनएमसीएच अस्पताल में हाजरा दंपति के पार्थिव शरीर को देखने पहुंची जहा परिजनों समेत काफी संख्या में लोग जुटे थे।