एशियन अस्पताल में दो दिवसीय नि:शुल्क ह्रदय जांच शिविर में 125 की जांच
हॉस्पिटल गेट पर नि:शुल्क शुगर, रक्त और ब्लड प्रेशर की जाँच में 145 लोगों ने कराया जांच
धनबाद: एशियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सिटी सेंटर के समीप, बरटांड़ पेट्रोल पंप के पास विश्व हृदय दिवस के अवसर पर दो दिवसीय निशुल्क कार्डियक स्वास्थ्य जांच का सफल समापन हुआ। गुरुवार को शिविर के निर्धारित दूसरे दिन सुबह 10:00 से 1:00 तक जांच परीक्षण हुआ। जिसमें कुल 125 लोगों ने कार्डियक से संबंधित रोगों का नि:शुल्क परीक्षण कराया. और साथ ही आज विश्व हृदय दिवस के अवसर पर एशियन हॉस्पिटल प्रबंधन ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए हॉस्पिटल गेट के बगल में शुगर,ब्लड प्रेशर, रक्त जांच के लिए नि:शुल्क जांच कैंप लगाया. इसके परिणाम स्वरूप लोग जिज्ञासावश स्वतः कैंप की और उमड़े और 145 लोगों ने रक्त,शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच कराया.सभी को जांच के उपरांत चिकित्सीय परामर्श दी गई। हॉस्पिटल के परिसर कैंप में एशियन हॉस्पिटल के अनुभवी कार्डियक स्पेशलिस्ट डॉ.शादाब अहमद डीएम, कार्डियोलॉजी और डॉ.संजय सिंह ने मरीजों के हृदय रोग की जांच जारी रखा और कुल 125 लोगों का हृदय से संबंधित पुराने रोगियों एवं अन्य कार्डियक के मरीजों की विभिन्न समस्याओं की गहन जांच की। तथा उन्हें जरूरत की जांच,उचित सलाह, परामर्श, उचित खानपान, सलाह दी. उचित एक्सरसाइज और उपचार एवं मर्ज के अनुसार दवाइयां प्रिसक्राइब किया. अस्पताल के सेंटर हेड सी. राजन ने कहा कार्डियक से संबंधित बीमारियों कैंप में कार्डियक जांच पैकेज मूल्य ₹5000 से घटाकर जांच ₹1499 में तथा एंजियोग्राफी ₹12000 से घटाकर मात्र 5999₹ में जांच का लाभ मरीजों को सीमित समय के लिए जारी रहेगा। उन्होंने कहा सामाजिक दायित्व के तहत धनबाद के लोगों का ख्याल एशियन अस्पताल हर खास चिकित्सीय दिवस पर नि:शुल्क जांच सेवा का आयोजन जारी रहेगा और साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का अभियान जारी रहेगा जिसमें आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज इसके अलावा असमर्थ लोग भी अपना इलाज एशियन हॉस्पिटल में हमारे अनुभवी चिकित्सक द्वारा करा पाएंगे। पूरे वर्ष हॉस्पिटल प्रबंधन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखने के लिए अलग प्रयोग और प्रयास करते रहती हैं और इसी का परिणाम है कि विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हमारे कैंप में जांच करा कर उचित परामर्श प्राप्त कर स्वास्थ के प्रति सचेत हुए। सेंटर हेड सी.राजन ने आगे बताया कि एशियन हॉस्पिटल के प्रति अपार विश्वास के लिए मैं धनबाद की जनता को हार्दिक रूप से विश्व हृदय दिवस पर धन्यवाद देता हूं।कैंप के सफल समापन पर एशियन हॉस्पिटल के मार्केटिंग प्रबंधक मो. ताजुद्दीन ने कहा एशियन अस्पताल विभिन्न मौकों पर अपना सामाजिक दायित्व के तहत जरूरतमंद अस्वस्थ लोगों को नि; शुल्क सेवा प्रदान कर स्वस्थ रखने के लिए प्रयासरत रहेगा।