धनबाद: सोमवार को बाघमारा विधानसभा निकाय क्षेत्र धनबाद(कतरास अंचल) अन्तर्गत भा.को.को.लि.कतरास एरिया गजलीटांड कोलियरी के छह नम्बर चानक में द्वितिय पाली में कोयला उत्खनन कार्य के दौरान खदान हादसे में 64 मजदूरों का जल समाधि हुई थी. जिसकी 27वाँ वर्षी पर शहिदों के याद में स्थापित शहिद स्थल गजलीटांड परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू ने उपस्थित होकर शहीदों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा देश के लिए कोयला उत्खनन कार्य में कर्मठ कामगारों के द्वारा अपना सर्वोच्च शहादत हमलोग कभी नहीं भुलेंगे। वहीं शहीद कामगारों के परिजनों के प्रति गहरा दुःख प्रकट करते हुए अपनी संवेदना जताई। 25 सितंबर 1995 की देर रात कोयला कामगारों के द्वारा देश के लिए कोयला उत्खनन में दिया गया अपना सर्वोच्च बलिदान को स्थानीय क्षेत्र झारखण्ड से लेकर पुरा देश हमेशा याद रखेगा । गजलीटांड कोलियरी के लिए उपरोक्त आज की तिथि भयंकर त्रासदी के रूप में दर्ज किया गया है. परन्तु उक्त घटना में आज तक कोई मुक्कमल जाँच और उक्त के बाबत घोषणा अनुरूप यथोचित कार्यवाही सर्वविदित नहीं हो सका है। श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम में झा.को.म.यू. नेता रौनक सिन्हा, श्रीकांत सिंह, अशोक भुइंया, सानुज दास, कुंजबिहारी, मन्नू भट्ट, जयराम दास, मुकेश गुप्ता, ऋतिक सिंह, विकाश रॉय, फगनू महतो, अभिषेक चौहान, जाहिद, लबोधर चौहान, गोलू गुप्ता आदि उपस्थित रहें।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com