धनबाद :बुधवार को डी.ए.वी. कोयला नगर के सभागार में अत्यंत धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड जोन-सी के क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ. के.सी. श्रीवास्तव,विद्यालय के प्राचार्य एन.एन.श्रीवास्तव एवं डी.ए.वी.परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन से किया।शिक्षिका अजीता चक्रवर्ती ने मनमोहक स्वागत गीत की प्रस्तुति की।हिंदी की वरिष्ठ शिक्षिका ममता श्रीवास्तव ने हिंदी दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। तत्पश्चात हिंदी की शिक्षिका कविता गुप्ता ने क्षेत्रीय भाषा में हास्य एवं व्यंग्य प्रधान कविता की प्रस्तुति कर सभी श्रोताओं को आनंद विभोर कर दिया।उक्त अवसर पर हिंदी शिक्षिका रीना कुमारी के द्वारा ऑनलाइन हिंदी प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सभागार को पूर्णतः हिंदीमय कर दिया। तत्पश्चात विद्यालय के किड्स विंग के द्वारा राजभाषा हिंदी के महत्व पर एक लघु नाटिका की प्रस्तुति की गई।इस विशेष अवसर एक आशु वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।जिसमें उपस्थित सभी शिक्षकों ने वर्तमान संदर्भ में हिंदी की उपयोगिता व हिंदी के भविष्य पर अपनी-अपनी राय दी।गौरतलब है विशेष अवसर पर झारखंड जोन- सी के क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ. के.सी. श्रीवास्तव ने हिंदी भाषा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि हिंदी भाषा में अपार संभावनाएं हैं। हिंदी भारत की सांस्कृतिक धरोहर है। हमें अपनी मातृभाषा पर विशेष बल देना चाहिए। संसार की कोई भी भाषा तुच्छ नहीं होती। किसी भी नई भाषा को सीखने में कोई परहेज नहीं होनी चाहिए परंतु हमें अपनी नई पीढ़ी को हिंदी भाषा के प्रति प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने का प्रयास करना चाहिए। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एन.एन.श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में मातृभाषा और राजभाषा हिंदी की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हिंदी में अन्य क्षेत्रों की तुलना में रोजगार की अत्यधिक संभावनाएं हैं। विशेष रूप से सिनेमा जगत ने अनेक नए रोजगार उत्पन्न किए हैं और हिंदी की लोकप्रियता को बढ़ाने में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। मात्र जरूरत है हमें उन संभावनाओं को तलाशने की और अपनी नई पीढ़ी का मार्ग दर्शन करने की। मंच संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कविता विकास तथा पवन कुमार पांडे ने किया। कार्यक्रम को सफल व श्रेष्ठ बनाने में विद्यालय के प्राचार्य एन.एन.श्रीवास्तव,वरिष्ठ शिक्षिका कविता विकास, पवन कुमार पांडे,रीना कुमारी, मनीष कुमार समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com