प्रतिभागी बच्चों को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित
धनबाद.बड्स गार्डेन स्कूल ,राजगंज में आयोजित सेकेंड एनसीसी कैंप का मंगलवार को समापन हुआ. एनसीसी बटालियन 36 के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्ष शेट्टी के अगुवाई में एनसीसी कैडेट्स का अंतिम पैरेड कराई गई जिसमें कुछ बच्चों को मेडल्स पहनाकर सम्मानित भी किया गया जिनमें
22 बटालियन से प्रिया रानी ,मनप्रीत कौर ,रणबीर कुमार सिंह, बिट्टू कुमार एवं फाइव बटालियन से अंजली कुमारी, अंजलि कुमारी 2, सोमैया कुमारी, सुरुचि कुमारी को एवं बटालियन 36 से प्रीति कुमारी,संगीता कुमारी, निशा कुमारी ,अजमुल्लाह एवं बड्स गार्डेन स्कूल से अक्षत कुमार एवं अफजल अहमद को एवं 45 बटालियन से विक्रम कुमार दास ,सोनी कुमारी, सपना कुमारी ,सिया रानी तथा 36 झारखंड से अमर कुमार एवं 22 झारखंड से शीतल यादव को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस शिविर में कूल 75 कैडेट्स का चयन बरौनी एनसीसी कैंप के लिए किया गया, जोकि 15 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा है. जिसके लिए बटालियन फाइव के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रामानुज सिंह के नेतृत्व में 75 कैडेट्स की टीम धनबाद स्टेशन से ट्रेन के द्वारा रवाना होंगे। इसके पूर्व इस शिविर में सभी कैडेट्स के लिए बड़ा खाना की व्यवस्था की गई जिसमें सभी कैडेटस के लिए अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था थी.संध्या के समय कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.आदिवासी नृत्य ,नागपुरी नृत्य एवं अन्य क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति की गई.कैंप में सेना के अधिकारियों सूबेदार हवलदार आदि का सराहनीय योगदान रहा । कैंप की समाप्ति पर संतोष जाहिर करते हुए स्कूल के प्राचार्य निदेशक प्रमोद चौरसिया एवं स्कूल के अन्य अधिकारी ने सेना के अधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने बताया कि लगातार 15 दिनों से आयोजित लगातार दो दो शिविर में एनसीसी के लगभग 900 कैडेट्स एवं 50 सेना के अधिकारियों के रहने खाने-पीने का इंतजाम इसी विद्यालय हॉस्टल में किया गया था सभी कैडेट्स के लिए खेलने के लिए फुटबॉल वॉलीबॉल क्रिकेट आदि की भी व्यवस्था थी ।खुले मैदान में अनेक प्रकार का ड्रिल ,परेड, फायरिंग आदि की भी प्रशिक्षण दी गई।साथ ही विद्यालय में पढ़ाई लिखाई भी जारी था, स्कूल के लिए भी एक चुनौती था परंतु हम सभी के सहयोग से सेना के अधिकारियों के सहयोग से इस शिविर का सफल आयोजन बिल्कुल शांतिपूर्वक एवं पूरी अनुशासन से संभव हो सका है, जिसमें बड्स गार्डन स्कूल के बच्चे भी भाग लिए और उन्हें काफी कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ और उन्होंने आशा व्यक्त किया कि यहां पर चयनित बच्चे दिल्ली के राजपथ पर के लिए भी चुने जाएंगे , साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।