धनबाद. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आईआईटी आईएसएम के अभियांत्रिकों द्वारा गठित संस्था कर्तव्य में पढ़ रहे बच्चों के लिए 27 एवं 28 अगस्त को खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में हर उम्र के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल उपलब्ध थे। छोटे उम्र के बच्चें-बच्चियों के लिए नींबू-चम्मच दौड़, बड़े बच्चों के लिए कबड्डी, बच्चियों के लिए खो-खो इत्यादि खेल आयोजित थे.कई ऐसे भी खेल थे जिनमें सभी तरह के बच्चों की भागेदारी रही जैसे कि सैक रेस, रिले रेस, कैरम आदि.प्रतियोगिता के सफल एवं अनुशासनपूर्ण संचालन के लिए 20 से 30 की संख्या में आईएसएम से छात्र-छात्राएं मौजूद रहें। रविवार की दोपहर प्रतियोगिता का समापन हुआ.सोमवार की शाम सी2 केंद्र पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नीलाशी गुप्ता उपस्थित थीं। उन्होंने अपने कथनों से सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा खेल के प्रति उन्हे प्रोत्साहित किया.तत्पश्चात उनके द्वारा विजेताओं को पदक एवं विजेता-प्रमाणपत्र सौंपे गए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को स्वर्ण, द्वितीय को रजत तथा तृतीय को कांस्य पदक से नवाजा गया। इस प्रकार यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com