अभिकर्त्ताओं के हक के लिए संगठन कटिबद्ध-नयन
मधुवन (पारसनाथ)। मधुबन स्थित राजेंद्रधाम शिखरजी धर्मशाला में ऑल इंडिया लियाफी हजारीबाग मंडल द्वारा तीन दिवसीय ई सी मीटिंग का शुभारम्भ ऑल इंडिया लियाफी के अध्यक्ष नयन कुमार कमल ,सेक्रेटरी जनरल,डॉ बोलिया,जोनल अध्यक्ष बाबूलाल मुंद्रा, जोनल अध्यक्ष ईस्ट जॉन अरूप बनर्जी,सोमर चक्रबर्ती जोनल सेक्रेटरी ,संजय सिंह केंद्रीय सदस्य,नंदलाल बरनवाल मंडल अध्यक्ष ,द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया ।मुख्य अतिथि श्री नयन ने कहा कि अभिकर्त्ताओं की हक के लिए संगठन कटिवद्ध है।उनका कहना है कि एल आई सी प्रबंधन द्वारा हमारी चार्टर ऑफ डिमांड पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।जिसको लेकर जॉइंट एक्शन कमिटी के नेतृत्व में एक सितेम्बर से राष्ट्र व्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने यह भी कहा कि जीवन बीमा निगम एवं भारत सरकार का रवैया अभिकर्त्ताओं के प्रति ठीक नहीं है । बीमा धारकों द्वारा खून पसीने की कमाई का पैसा को दुरुपयोग करने का लगातार प्रयास की जा रही है ।जिसे अब किसी किम्मत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।उन्होंने आगे कहा कि अभीकर्ताओं का अधिकार एवं सम्मान के रक्षा के लिए राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप बोलियां साहब, बाबूलाल मुन्द्रा ,समर चक्रबर्ती सहित सभी जोनल लिद्दर, सभी मंडल लीडर एवं सभी शाखा के लीडर लगातार प्रयासरत हैं । उनका यह भी मानना है कि अभिकर्ताओं द्वारा चाहे चिलचिलाती धूप हो ,चाहे माइनस डिग्री ठंड हो ,चाहे नक्सली प्रभाव क्षेत्र हो ,बीमाधारकों की सेवा के लिए हमारे अभिकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।वे सरकार एवं एलआईसी प्रबंधन से मांग करती है की अभिकर्ता का डेथ होने पर 50 लाख की मुआवजा मिले ,बुढ़ापे कि सहारा के लिए पीएफ, पेंशन एवं सभी अभकर्ताओं के लिए आयुष्मान भारत के तहत मेडिकल सुविधा मिले। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि एलआईसी के सभी प्लानों में जीएसटी खत्म होनी चाहिए । सी एल आई ए के लिए उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतिमाह एक निर्धारित राशि मिलनी चाहिए । कार्यालय में बैठने की सुविधा, मिल कूपन, ग्रुप इंश्योरेंस कम से कम 50 लाख तक मिलनी चाहिए ।उन्होंने यह भी कहा कि सी एल आई ए का व्यवसाय को क्लव मेंबर में जोड़ना चाहिए ताकि क्लब मेम्बरशिप हमेशा के लिए बरकरार रहे।बीमाधारकों के बोनस में बृद्धि । जोनल अध्यक्ष अरूप चटर्जी ने कहा की अधिकार मिलता नही है उसे लेना पड़ता है।संगठन में ऐसी ताकत बनाये की प्रबंधन आपकी बातों को मानने पर मजबूर हो जाय।कार्यकर्म के आयोजक समिति में चैयरमैन कामेश्वर साव,सुभाष महतो,रतन कुमार सिंह,श्यामल डे, देवानंद सिंह, मोहम्मद नूर,सतेन्द्र कुमार,अनीश सिंह, मनोज पोद्दार,मनोज गुप्ता,नागेश्वर राय,संजय वर्णवाल सहित कई लोगों की सक्रिय भूमिका रही,मंच संचालन मंडल सचिव कृष्ण मुरारी सिंह ने की।