धनबाद :बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के 29वें समनेलन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यह सम्मेलन बिगत एल आई सी सहित अन्य सार्वजनिक उद्योगों में सरकार की उद्योग विरोधी नीतियों का विरोध करेगा एवम भविष्य के आंदोलन की रूप रेखा तय करेगा। सम्मेलन में आई पी ओ के माध्यम से एल आई सी के विनिवेशीकरण को जोरदार विरोध किया जाएगा। दो दिवसीय सम्मेलन झारखंड के मजदूर आंदोलन में मील का पत्थर साबित होगा। बुधवार 24 अगस्त को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए स्वागत समिति के अध्य्क्ष डॉ काशी नाथ चटर्जी ने कहा कि बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल का दो दिवसीय सम्मेलन समझदारी, एकजुटता और आत्मविश्वास का सम्मेलन होगा। सम्मेलन के माध्यम से मजदूर विरोधी चारों श्रम कोड, बैंक निजीकरण, पब्लिक सेक्टर के मेगा सेल, देश के संसाधनों का बेलगाम निजीकरण करने की केन्द्र सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा। संघ के महामंत्री जगदीश चंद्र मित्तल ने कहा कि सम्मेलन का उद्घाटन आल इंडिया इन्श्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री श्रीकांत मिश्रा करेंगे तथा मुख्य अतिथि ईस्ट सेंट्रल जोनल इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी होंगे। निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एवम सीटू के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव अतिथि रहेंगे। स्वागत समिति के सचिव साथी नीरज कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन में पूरे हजारीबाग मंडल के लगभग 400 प्रतिनिधि एवम पर्यवेक्षक हिस्सा लेंगे। बीमा कर्मचारि संघ , हज़ारीबाग मण्डल के उपाध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने बताए कि सम्मेलन के अवसर पर 27 अगस्त 2022 को सुबह 9 बजे महा रैली का आयोजन किया गया है। खुला सत्र 27 अगस्त को होगा। इस सम्मेलन में धनबाद जिले के सभी मजदूर संगठन के साथी बढ़ चढकर हिस्सा लेंगे।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com