झारखंड में 5 हजार साइकिलिस्ट चलाएंगे साइकिल : नंदलाल अग्रवाल

0

नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की पहल

धनबाद:“साईक्लोथॉन” में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में आगामी 28 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर राज्य में पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता के मंत्र पर आधारित “साईक्लोथॉन” साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया है. उपरोक्त जानकारी देते हुए मंच के प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि झारखंड राज्य में मंच की 77 शाखाओं में से लगभग 45 शाखाएं इस कार्यक्रम को आयोजित कर रही है. इसी क्रम में झारखंड की सबसे बड़ी साइकिल यात्रा धनबाद जिले में होगी. जोड़ा फाटक स्थित शक्ति मंदिर से शुरू होकर यह यात्रा आमाघाटा, धनबाद-गोविंदपुर रोड स्थित क्रेडो स्कूल परिसर में पूर्ण होगी. नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि इस लगभग 11 किलोमीटर की यात्रा में 500 से अधिक साइकिलिस्ट शामिल होंगे, जिसमें लगभग 10 स्कूलों के बच्चे, स्थानीय युवक और मंच सदस्य शामिल होंगे. इन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आतिथ्य का दायित्व मंच की धनबाद शाखा ने लिया है जबकि मंडल की शेष शाखाएं आयोजन में सहयोगी शाखा के रूप में रहेंगी. रैली सुबह 7:30 बजे से आरंभ होगी. 75 साइकिल का होगा वितरण.प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि “साईक्लोथॉन” कार्यक्रम में धनबाद जिले की वैसी जरूरतमंद और प्रतिभाशाली लड़कियों को निःशुल्क साइकिल प्रदान की जाएगी, जिन्होंने गत दिनों संपन्न हुई दसवीं की परीक्षा में 90% या इससे अधिक प्राप्तांक हासिल किए हैं. मंच के मंडल-घ की 19 शाखाओं को कम से कम तीन ऐसे विद्यार्थियों का चयन करने को कहा गया है. प्राप्त प्रथम 75 का चयन साइकिल वितरण योजना हेतु किया जाएगा. आज़ादी के अमृत महोत्सव पर होगा अनूठा कार्यक्रम ,नंद लाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. जबकि सर्वाधिक प्रतिभागियों को भेजने वाले संस्थान को स्मृति चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को एक टी-शर्ट, एक कैप और एक फ्लैग प्रदान किया जाएगा. प्रेस को संबोधित करते हुए मंच के प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पर देश भर में आयोजित हो रहे अमृत महोत्सव के क्रम में इस बार “साईक्लोथॉन” को विशेष अभियान के तहत जोड़ा गया है. गत “साईक्लोथॉन” में “ फिटनेस की डोज:आधा घंटा रोज” टैगलाइन से आगे बढ़ाया गया था. जबकि इस बार वैश्विक जरूरत के मुताबिक पर्यावरण और स्वास्थ्य विषय को “साईक्लोथॉन” में शामिल किया गया है देश भर में 1,00,000 लोग चलाएंगे साइकिलनंद लाल अग्रवाल ने बताया कि देश भर में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर लगभग एक लाख लोग साइकिल चलाएंगे और लगभग 20,00,000 (बीस लाख) किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.750 वृक्षों का होगा रोपण प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि साइक्लोथोन के समापन पर समस्त प्रतिभागियों के माध्यम से 750 वृक्षों रोपण होगा. अंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होंगे सम्मानित युवा मंच के साइक्लोथोन में धनबाद जिला से अंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा. संवाददाता सम्मेलन मे प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक लिल्हा, प्रांतीय सहायक मंत्री अजय तायल, प्रांतीय संयोजक संगठन विस्तार बजरंग अग्रवाल, आयोजक शाखा के अध्यक्ष सुभाष लिखमानिया, सचिव सुनील सोनी, झरिया शाखाध्यक्ष निशा शर्मा, विकास पटवारी, अमित अग्रवाल, दिनेश शर्मा, रविन्द्र गोयल, विनय केजरीवाल, राकेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मोहित बंसल, बिल्लू अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Contact Info

Address: 42A / Sinha Niwas , Near Agrasen Bhawan Dharamshala ,Telipada Road ,Hirapur
Dhanbad – 826001 Jharkhand

Phone  No: +917004740140

Email Id: indiasvoice@gmail.com

© 2024 Indias Voice News All Right Reserved. Designed by SEO Company For Best Results – SEO Expert.