धनबाद: बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के केजी विंग के छोटे-छोटे बच्चों ने “अर्थ डे” यानी “ग्रीन डे “मनाया.इस अवसर पर किड्स विंग सारे बच्चे हरे रंग के परिधानों में सजे हुए थे सारे बच्चों को हरे रंग के परिधान में देख कर बड़ा अच्छा लग रहा था.सभी बच्चे हरे रंग के बलून एवं रंग बिरंगी स्लोगन वाले पट्टे को लिए हुए थे. जिस पर हरियाली से संबंधित स्लोगन लिखे हुए थे. सभी बच्चे सामूहिक रूप से प्रभात फेरी में निकले. प्रभात फेरी स्कूल परिसर से कोयला भवन मुख्यालय होते हुए हॉस्पिटल चौक से वापस स्कूल को वापस आया . प्रभात फेरी में लगभग 400 बच्चे एवं किड्स विंग की शिक्षिकाएं एवं स्कूल के शिक्षक तथा प्राचार्य भी शामिल हुए.सभी बच्चे हाथों में गुब्बारे लेकर अति उत्साहित होकर प्रभात फेरी में हिस्सा ले रहे थे.विद्यालय के प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे आवर ड्रीम धनबाद ग्रीन का नारा लगाते हुए धनबाद शहर को साफ स्वच्छ एवं हरा भरा रखने की जनता से अपील करने हेतु प्रभात फेरी में निकले थे. बच्चों के हाथों में विभिन्न तख्तियां थी जिसमें पर्यावरण को बचाने पेड़ पौधे लगाने और धनबाद शहर को हरा-भरा रखने की अपील नन्हे-मुन्ने के द्वारा की गई थी. प्रभात फेरी को देखकर कई राहगीर भी अपने आप को नहीं रोक पाए एवं उन्होंने कौतूहल वर्ष सभी बच्चों के तस्वीरें खींची एवं उत्साहित होकर गो ग्रीन धनबाद ग्रीन का नारा लगाया. प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव ने किड्स विंग के सभी शिक्षिकाओं को बच्चों के हौसला अफजाई के लिए बधाई दी तथा उन्होंने उनके पर्यावरण संबंधी पहल के लिए उनकी सराहना की. प्रभात फेरी में किड्स विंग की इंचार्ज मौसमी दास एवं मधुमिता रॉय, लीजा दास, प्रमिला कुमारी, कविता अचार्य , अजरा नोमानी ,काकुली शर्मा, स्मृति कुमारी, रिंकी सिन्हा, निशा कुमारी ,शबनम निगार, सुदीप चक्रवर्ती ,मनीष कुमार, अनिल कुमार किरण टंडन एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे.
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com