टुंडी विधायक मथुरा महतो एवं समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने की खिलाड़ियों की हौसला अफजाई
धनबाद :रविवार को 27 वां धनबाद जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 का द राइट ट्रेक अकैडमी लक्ष्मी कंपलेक्स सरायढेला धनबाद में आयोजन किया गया. टुंडी विधायक मथुरा महतो ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य- देश का नाम रोशन करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया . उपस्थित समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने सभी युवाओं को इस तरह के विश्वस्तरीय स्पर्धाओं में पूरी एकाग्रता से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि विश्व स्तर पर सर्वोच्च खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाएं तथा देश का गौरव बढ़ाएं. उन्होंने जरूरतमंद खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करने की बात कही. आयोजन सचिव विशाल कुमार पंडित तथा आकाश विश्वकर्मा, भवानी कुमार चौहान, राहुल कुमार चौहान और द राइट ट्रेक की पूरी टीम के नेतृत्व में यह आयोजन संचालित हुई. इसमे धनबाद जिला से 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इसमें सब जूनियर , कैडेट , जूनियर तथा सीनियर कैटेगरी की प्रतियोगिता हुई ताइक्वांडो चैंपियनशिप कार्यक्रम में अतिथि टुंडी विधायक मथुरा महतो, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह,झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय शर्मा, झारखंड ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव सुमीर शर्मा , धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव लक्ष्मीकांत सिन्हा, भाजपा के वरिष्ठ नेता भानु खत्री, भाजपा महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष रामा सिन्हा, बाघमारा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर रंजन कुमार, , धनबाद जिला जन सूचना पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, धनबाद एसीबी नितिन खंडेलवाल, धनबाद सीओ प्रशांत कुमार लायक, झारखंड ताइक्वांडो संघ के रैफरी चीफ अमर बावरी , विजय विश्वकर्मा उपस्थित थे.