धनबाद। धनबाद फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में आगामी 13 अगस्त से 14 अगस्त तक दो दिवसीय दिवारात्री विकाश रंजन उर्फ पप्पु सिंह नॉक आउट आमंत्रण फुटबॉल का आयोजन झारखण्ड मैदान हीरापुर धनबाद में किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन सचिव विकास साव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दो दिवसीय दिवारात्री टुर्नामेंट में कुल 32 क्लबों ने खेलने हेतु इन्ट्री कराई है।इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 15,000 नगद राशि के साथ ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिया जायेगा। उपविजेता को 10,000 नगद के साथ ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 5.000 नगद और चौथे स्थान को 3,000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। भाग लेने की अंतिम तिथि 12 अगस्त तक है. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 13 अगस्त को शाम 8:00 बजे होगी। टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी संजीव कुमार होंगे।उनके साथ लोजपा के राष्ट्रीय नेता विकास रंजन उर्फ पप्पु सिंह, रूपा सिंह एवं अमितेश सहाय होंगे। 14 को फाइनल मुकाबला होगा। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर अग्रवाल पुर्व मेयर धनबाद नगर निगम और उनके साथ विकास रंजन उर्फ पप्पु सिंह, डीएवी के प्राचार्य, एन.एन. सिन्हा, रूपा सिंह, कुमार अंकेश राज, प्रमोद यादव, उर्मिला यादव होंगे। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से तारक नाथ दास बबलु ठाकुर, बबलु मिश्रा, अजीत सिन्हा, विकास साव, अनिल लाल, सतीश प्रसाद, राजेश केशरी, चन्दन बास्की,परेशनाथ बनर्जी, विश्वनाथ, संतोष यादव, अजय बास्की, छोटू, मोटू , रोशन, विमलेश, नितिश, , राकेश ठाकुर, मोदु ठाकुर, संजय साव,मिथुन साव, मुकेश, राजू, अक्षय, डिलडिल, पप्पु यादव, मनीष, सन्नी मौजूद रहे.
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com