धनबाद (गोविंदपुर) : सहायक अध्यापक एवं संघ के जिला उपाध्यक्ष मनोज दास ने शनिवार को जमशेदपुर अस्पताल में आखिरी सांस ली.कैंसर पीड़ित मनोज दस पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे. रविवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को जनसैलाब उमड़ा.
संघ के वरीय पदाधिकारियों के साथ जिला के सैकड़ों सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) शव यात्रा में शामिल हुए.
मौके पर भागवत तिवारी, नीरज मिश्रा, सुशील पांडे , निरंजन दे, शेख सिद्दीकी, अशोक चक्रवर्ती ने संयुक्त बयान जारी करते हुए सरकार के गलत नीतियों का विरोध किया और कहा हेमंत सरकार पारा शिक्षकों के साथ केवल छलावा कर रही है केवल सहायक अध्यापक नाम बदलकर दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रही है.समझौते के अनुरूप झारखंड के तमाम सहायक अध्यापकों को वेतनमान देते हुए अविलंब इपीएफ के साथ शोकाकुल परिवारों को वर्तमान योग्यता आधारित अनुकंपा का लाभ उपलब्ध कराया जाए।
झारखंड में सैकड़ों पारा शिक्षक सहायक अध्यापक काल के गाल समा गए किन्तु अब तक सरकार की ओर से कोई भी निर्णय नहीं लिया गया.
नियमावली के नाम पर केवल बेवकूफ बनाने का कार्य वर्तमान सरकार कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
झारखंड के समस्त सहायक अध्यापक सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदेही वर्तमान हेमंत सरकार की होगी।
मौके पर, संजय सिंह, राजीव सिंह, संतोष महतो, प्रमोद सिंह, सुनील मिर्धा, श्रीनिवास पांडे, मनोज रजक, आदि सैकड़ों की संख्या में सहायक अध्यापक उपस्थित थे.