www.indiasvoice.com

बैक मोड़ चैम्बर की कार्यकारिणी की छठी बैठक,बिजली, पानी, होल्डिंग टैक्स में बढ़ोत्तरी, ट्रेड लाइसेंस, वाटर हार्वेस्टिंग सहित अनेक मुद्दों पर गंभीर चिंतन

0

धनबाद.आज बैक मोड़ चैम्बर की 2020-22 कार्यकारिणी की छठी बैठक अध्यक्ष प्रभात सरोलिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमे बिजली, पानी, होल्डिंग टैक्स बढ़ोत्तरी , ट्रेड लाइसेंस, वाटर हार्वेस्टिंग सहित अनेक मुद्दों पर गंभीर चिंतन हुआ। सरकार के एकतरफा फैसले पर काफी आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में निम्न निर्णय लिए गए।

1. बिजली विभाग के जोराफाटक सब- स्टेशन में सबसे ज्यादा बिजली कट और लोड सेडिंग की स्थिति काफी जर्जर है इसके लिए नए जीएम हरेंद्र कुमार से मुलाकात कर इसका समाधान का प्रयास किया जायेगा…

2.बिजली दरों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी एवं सब्सिडी बंद करने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री जी को एक पत्र उपायुक्त के माध्यम से भेजा जाएगा…

3..होल्डिंग टैक्स में जो बढ़ोत्तरी की गई है उसे पुराने भुगतान किए हुए नागरिकों से भी 2017 से टैक्स क्यों मांगा जा रहा है!

 रेन हार्वेस्टिंग दशकों पुरानी पुरानी बिल्डिंग में कैसे किया जाए और इसका क्या उपाय है!

निगम का पेनल्टी का ही उद्देश्य है या रेन हार्वेस्ट की जागरूकता का! उपरोक्त दोनों विषय पर नगर आयुक्त से मुलाकात कर इसके निदान की दिशा में प्रयास किया जायेगा।

4. एयरपोर्ट पर उडयन मंत्रालय की धनबाद के प्रति उदासीनता और भेदभाव के विरोध में बैंक मोड़ चैम्बर पुनः इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगा जिसके

.प्रथम चरण में पुनः 5000 पोस्ट कार्ड अभियान व्यापारियों द्वारा पीएमओ में भेजा जाएगा।

ii.दूसरे चरण में पूरे क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाकर इस बैनर को भी पीएमओ भेजा जाएगा।

4. चैंबर के नियम के तहत सितंबर के अंत तक आम सभा बुला कर नये पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा।

बैठक में अध्यक्ष प्रभात सरोलिया महासचिव प्रमोद गोयल कोषाध्यक्ष एस के चक्रवर्ती प्रशासन प्रभारी लोकेश अग्रवाल वरीय उपाध्यक्ष सुदर्शन जोशी सुशील नारनोली सुरेश अग्रवाल राजेश टंडन बलबीर सिंह राजपाल निगम प्रभारी सुशील सांवरिया,प्रेम गंगेसरिया, नरेश खेरिया,नितिन पटेल बजरंग अग्रवाल,प्रवीण पसारी, रोहित लिकमानिया जितेंद्र सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Share.
Leave A Reply

Contact Info

Address: 42A / Sinha Niwas , Near Agrasen Bhawan Dharamshala ,Telipada Road ,Hirapur
Dhanbad – 826001 Jharkhand

Phone  No: +917004740140

Email Id: indiasvoice@gmail.com

© 2024 Indias Voice News All Right Reserved. Designed by SEO Company For Best Results – SEO Expert.