धनबाद। धनबाद को एयरपोर्ट नही मिल पाने पर कागज के बने एरोप्लेन उड़ाकर एनएसयूआई ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया।
एयरपोर्ट की मांग को लेकर समर्थित पोस्टर के साथ जनता के बीच गई तथा एनएसयूआई के सदस्य प्रतीकात्मक धनबाद सांसद बनकर लोगों के बीच कागज के बने हुए रंग-बिरंगे एरोप्लेन बांटे, तथा उन्हें धनबाद की जनता को एयरपोर्ट नहीं दिला पाने के बदले माफी भी मांगी और कागज के एयरपोर्ट को संभाल के रखने को कहा और संदेश दिया कि असली एयरपोर्ट धनबाद के सांसद के बस की बात नहीं है इसीलिए कागज का ही प्लेन धनबाद की जनता संभाल के रखे।
जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा धनबाद के हिस्से के एयरपोर्ट को देवघर शिफ्ट होने तथा जो नई लिस्ट आई है उसमें भी धनबाद का कहीं जिक्र नहीं होने के विरोध में एनएसयूआई आज सड़क पर उतरकर विरोध जता रहा है। धनबाद सांसद के इस निकम्मेपन के विरोध में एनएसयूआई उनसे इस्तीफे की मांग करती है।
धनबाद में एयरपोर्ट नहीं होना धनबाद वासियों के लिए बहुत दूरभाग्य का विषय है और उससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात है जनप्रतिनिधि का इस प्रकार निकम्मा होना है। आज धनबाद की जनता धनबाद के सांसद से पूछ रही है कि आपने इन 15 सालों में क्या किया। आप के कार्यकाल में एक भी केंद्र सरकार की ढंग की योजना धनबाद में नहीं आई है, और एयरपोर्ट और एम्स जैसी चीजें धनबाद आने वाली थी तो वह भी आपके निष्क्रियता के कारण देवघर चली गई,
अब जो नई लिस्ट आई उसमें भी बोकारो जमशेदपुर दुमका का नाम है लेकिन धनबाद का नाम कहीं नहीं है, माननीय सांसद पिचकारी बाबू तुरंत इस्तीफा दे और जनता का प्रतिनिधि कहलाना बंद करें।
जिला महासचिव दानिश रजा ने कहा सबसे ज्यादा रिवेन्यू धनबाद रेल डिवीजन देता है, देश को कोयला और खनिज धनबाद ही देता है, जब बात सुविधाओं की आती है तो सरकार धनबाद को दरकिनार करती है इसमें केंद्र सरकार से भी ज्यादा स्थानीय सांसद की निष्क्रियता झलकती है, उनके कार्यकाल में धनबाद के अंदर केंद्र की कोई भी बढ़िया परियोजना नहीं आ पाई जोकि धनबाद के सांसद के लिए शर्म की बात है।
कार्यक्रम में एनएसयूआई धनबाद जिला कमेटी के महासचिव रवि पासवान जी,महासचिव सूरज कुमार, महासचिव सत्यम कुमार, गुरु नानक कॉलेज के अध्यक्ष रोहित पाठक , कॉलेज उपाध्यक्ष सनी कुमार, सूरज कुमार,, पीके रॉय कॉलेज के उपाध्यक्ष रोहित कुमार, महासचिव सोहेल , अमन प्रसाद,मीडिया संयोजक आर्यन पंडित, अभिषेक कुमार, बिट्टू सिंह सहित दर्जनों एनएसयूआई नेतागण उपस्थित थे।