धनबादः मनईटांड़ बस्ती,भोगता मंदिर के समक्ष गांव के ग्राम देवता की पूजा अर्चना धूमधाम से आयोजित की गई। इस मौके पर झामुमो नेता सप्पत महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
बताया गया कि गांव में सुख शांति समृद्धि के लिए प्रत्येक वर्ष ग्राम देवता की पूजा की जाती है। जिसमें ग्राम देवता को बकरे तथा मुर्गा की बलि देते हैं।
झामुमो नेता नागेश्वर महतो ने बताया कि कोरोना के कारण गत दो वर्ष सादगी तरीके से पूजा संपन्न किया गया था। इस बार कोरोना के प्रकोप कम को देखते हुए धूमधाम से पूजा आयोजित की गई। यह पूजा ग्राम वासियों के धान रोपाई से पूर्व की जाती है। ऐसी मान्यता है कि यह पूजा करने से अच्छी बारिश व अच्छी फसल होने की संभावना रहती है।
पुजारी ने बताया कि ग्राम पूजा करीबन सौ साल पूर्व से की जा रही है। ऐसी मान्यता है कि जो भी किसान खेती करते हैं खेती से पूर्व ग्राम देवता की पूजा आराधना करते हैं। ऐसी भी मान्यता है कि जो भी भक्त इस पूजा के दौरान श्रद्धा भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर जो भी मन्नते मांगते हैं पूर्ण रूप से पूरी होती है। मन्नत पूरी होने पर बकरे या मुर्गा की बलि देते हैं।