धनबाद :झारखंड यूरोलॉजी सोसायटी का तीसरा वार्षिक सम्मेलन 16 और 17 जुलाई को वेडलॉक रिसोर्ट, बरियों, गोविंदपुर में आयोजित किया जाएगा। धनबाद में पहली बार यूरोलॉजी सुपर स्पेशलिटी का सम्मेलन आयोजन होने जा रहा है। इस सम्मेलन के प्रबंधन कमेटी में रोहित कुमार चेयरमैन, प्रदीप कुमार सिन्हा सेक्रेटरी एवं डॉ गौरव प्रकाश कोषाध्यक्ष के रूप में शामिल है। मुख्य प्रेरणा डॉ.जोगिंदर सिंह डॉ. एस के करण है जिनके सहयोग से इतने बड़े विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। देश के जाने-माने यूरोलॉजिकल मूत्र रोग विशेषज्ञ धनबाद में पहली बार होने वाले इस सम्मेलन में शामिल होने जा रहे है। जिसमें यूरोलॉजिकल डॉक्टर अपना अनुभव विचार एवं यूरोलॉजी विभाग में नित्य नए बदलाव के बारे में चर्चा करेंगे। मुख्य अतिथियों में कोलकाता से डॉ.कल्याण सरकार,डॉ.आर के गोपालकृष्णन एवं डॉ.जय चक्रवर्ती शामिल होंगे। एम्स भुवनेश्वर से डॉ. प्रशांत नायक, नई दिल्ली से डॉ. गौतम बांगा, डॉ. अनुज पॉल भाटिया एवं डॉ.नीरज शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त राज्य भर के सारे नामी मूत्र रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे। सभी विशेषज्ञ गुर्दे से संबंधित पथरी प्रोस्टेट मूत्र रोग के कैंसर, मूत्र नली की सिकुड़न एवं विभिन्न प्रकार के लेजर पर अपने विचार साझा करेंगे एवं नई तकनीकी के बारे में चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन से धनबाद जिले के विशेषज्ञों के देशभर के विशेषज्ञों से मिलने एवं उनके अनुभवों को सुनने का मौका मिलेगा। इसके झारखंड राज्य के लोगों को मूत्र रोग से संबंधित समस्याओं एवं इलाज करने में सहायता मिलेगी।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com