धनबाद प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को तेतुलतल्ला दुर्गा पूजा कमिटी ने किया सम्मानित
धनबाद:मंगलवार को श्री श्री सार्वजनिक तेतुलतल्ला दुर्गा पूजा समिति, तेतुलतल्ला, पुराना बाजार के तरफ से धनबाद प्रेस क्लब 2024–27 के नवनिर्वाचित कमिटी के पदाधिकारियों के सम्मान में तेतुलतल्ला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह कार्यक्रम में पूजा कमिटी के अध्यक्ष जयदेव मनोज गुप्ता (जे डी दा) एवं सचिव सुरेंद्र यादव ने सभी नवनिर्वाचित कमिटी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।साथ ही धनबाद प्रेस क्लब के उपस्थित सदस्यों को कमिटी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।पूजा कमिटी के अध्यक्ष जे डी दा ने बताया कि श्री श्री सार्वजनिक तेतुलतला दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्यपूजा एवं मेला का आयोजन किया जा रहा है। पूजा का शुरुआत स्वर्ग हरेंद्र नाथ मुखर्जी, स्व. शंभू बनर्जी, स्व. नेताई दा एवं शांति बरारी ने किया था।इस वर्ष पंडाल का निर्माण (निलदा) सोनपुर (कोलकाता) एवं 20 कुशल कारीगरों द्वारा भव्य भगवान श्री कृष्ण का रूप दिया जा रहा है पंडाल के अन्दर श्री भगवान विष्णु के 10 रुप का दर्शन होगा।मां दुर्गा एवं अन्य प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार टिंकू पाल कर रहे हैं। सभी प्रतिमाएं मोरपंख के द्वारा बनाया जा रहा है। पंडाल का ऊंचाई 45 फीट, चौडाई 60 फीट का होगा। प्रकाश व्यवस्था पंकज कुमार सोनकर (मनईतांड, धनबाद) के द्वारा किया जाएगा। पूजा हेतु किशोर मुखर्जी देवघर एवं अन्य पंडित को बुलाया गया है।साथ ही मनोरंजन हेतु पंडाल के सामने मैदान में भव्य मेला का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी, महिलाओं के लिए शौचालय, प्राथमिक उपचार केंद्र, एम्बुलेंस सेवा, खोया-पाया केंद्र, जन सुविधा केंद्र, पुलिस सहायता केंद्र, साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्रोन कैमरा, सी.सी.टी.वी, पूजा मैदान, पंडाल एवं मेले की निगरानी रखेंगे। साथ ही साथ पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहेंगे।सचिव सुरेंद्र यादव ने बताया पूजा समिति के द्वारा असहाय लोगों को सहायता, बेटी के शादी में सहयोग, जरूरतमंद को पूजा समिति के सदस्य द्वारा रक्तदान, दाह-संस्कार हेतु लकड़ी का मुफ्त व्यवस्था, हर वर्ष पूजा के अवसर पर महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण आदि कार्यक्रम किए जाते है।