धनबाद रेल मंडल ने किया स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
धनबाद । मंडल रेल अस्पताल, धनबाद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “ स्वच्छता पखवाड़ा( दिनांक 17/09/2024 से दिनांक 02/10/2024 ) के दुसरे दिन, मंडल रेल अस्पताल, धनबाद में “सफ़ाईमित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत , स्वच्छ भारत अभियान में अग्रणी भूमिका निभानेवाले करीब करीब 62 सफ़ाईमित्रों ( 30 रेल सफ़ाईमित्र तथा 32 निजी नियोजित सफ़ाईमित्र) को लाभ पहुंचाने के लिए निवारक स्वास्थ्य जांच, आवश्यक चिकित्सा सेवाएं, उपचार एवं दवाइयों की व्यवस्था की गयी l इस शिविर के दौरान, सफाई मित्रों/स्वच्छता कार्यकर्ताओं की भूमिकाओं और चुनौतियों के बारे में डॉक्टरों और स्वास्थ्य निरीक्षकों को संवेदनशील बनाने के लिए सत्र का भी आयोजन किया गया | साथ ही साथ, डॉक्टरों और स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा सफ़ाईमित्रों को , भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं जैसे “आयुष्मान भारत योजना”, “मिशन इन्द्रधनुष”, तथा “स्वच्छता उद्यमी योजना” इत्यादि से अवगत कराया गया | तत्पश्चात, रेल अधिकारीओं, डॉक्टरों और स्वास्थ्य निरीक्षकों के द्वारा सफ़ाईमित्रों के मध्य , कार्य निष्पादन के दौरान सुरक्षा हेतु करीब 62 पी पी ई किट का वितरण किया गया, ताकि स्वच्छ भारत अभियान के अग्रणी सिपाहियों के रूप में वो अपनी सशक्त भूमिका निभा सकें| कार्यक्रमों से संबद्ध कुछ तस्वीरें निम्नवत हैं|