रिकवरी एजेंट के नाम पर धनबाद में हो रही है खुलकर गडागर्दी
# झरिया में छात्र के साथ किया गया मरपीट
धनबाद। धनबाद जिले में इन दिनों रिकवरी एजेंट के नाम पर बीच सड़क पर ग्राहक के साथ गुंडागर्दी आम बात हो गई है और इस मामले पर पुलिस भी रिकवरी एजेंट का साथ मिला हुआ है। जबकि रिकवरी एजेंट के कई नियम कानून है बाइक रिकवरी करने को लेकर वह सभी नियम कानून पुलिस को ठेंगा दिखा रही है। ऐसे रिकवरी एजेंट के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले गिरोह को पुलिस बढ़ावा दे रही है। जबकि कई बार रिकवरी एजेंट के द्वारा गुंडागर्दी करने का मामले प्रकाश में भी आया है।
ताज़ा मामला झरिया थाना क्षेत्र के दुःखहरनी मंदिर का है जहा बीटेक के छात्र चिरंजीव मंडल मंडल ने मीडिया को बताया कि मैं धनबाद में बीटेक का पढ़ाई करता हूं जहां पढ़ाई करने के बाद एक अपने मित्र झरिया में मिलने गए और वहां वापसी के दौरान दुःखहरनी मंदिर के पास बजाज फाइनेंस के रिकवरी एजेंट प्रभात सिंह एवं उनके गुर्गे के द्वारा मेरे बाइक को ओवर टेक कर रोका और मेरे साथ मारपीट करने लगा जब मामले की जानकारी जानना छह तो उन्होंने कहा कि आपका बाइक का लोन बाकी है इसलिए आपका बाइक यहां से छीन कर ले जा रहे हैं। जबकि मेरे बाइक का लोन एक माह का बाकी है ऐसे में रिकवरी एजेंट का नाम पर मेरे साथ गुंडागर्दी किया गया और मेरे बाइक को प्रभात सिंह मैनेजर, संतोष कुमार सिंह और दो अन्य लोग छीन कर ले गए। जबकि नियम कहता है कि तीन इएमआई नहीं देने पर नोटिस किया जाता है और नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर पुलिस के सहयोग से बाइक रिकवर किया जाता है लेकिन यहां तो एक माह भी सही से नहीं बाकी है और यह लोग मारपीट और गाड़ी चलने का कार्य करते हैं। जबकि मेरा बाइक पल्सर N 160 (JH 10 CR 4284) वह लोग छीनकर अपने साथ ले गए हैं जबकि इएमआई 4407 रुपया है और प्रभात सिंह के द्वारा 10 हज़ार की मांग की गई है। इस मामले को मैं झरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया हूं वहां से पुलिस ने किसी भी तरह का सहयोग करने की बात नहीं कही बल्कि यह कह दिया कि आप उसका लोन राशि चुका दीजिए और गाड़ी ले जाइए आप लोग आपस में मामला समझ लीजिए।