इस्कॉन कुसुम विहार में मनाया जा रहा है श्री वृंदावन महा महोत्सव
धनबाद । इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा 24 अगस्त से 28 अगस्त तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं वृंदावन महा महोत्सव मनाया जा रहा है।कार्यक्रम के प्रथम दिन सुंदर गोविंद प्रभु के द्वारा ललिता माधव कथा का आयोजन किया गया है।
इसके पश्चात पश्चिम बंगाल से आए भक्तो के द्वारा कीर्तन, आश्रम के भक्तो के द्वारा भगवान की आरती एवं महाभोग का आयोजन किया जाएगा।दूसरे दिन सुंदर गोविंद प्रभु द्वारा ललिता माधव कथा, गुजरात एवम धनबाद के भक्तो के द्वारा कीर्तन, उत्सव का आदिवास, आरती एवं महाभोग का आयोजन किया जा रहा है।तीसरे दिन अर्थात श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन धनबाद के बच्चो के द्वारा नृत्य, भक्तो के द्वारा कीर्तन, वृंदावन से आए ससोधार प्रभु के द्वारा कथा, और जन्माष्टमी उत्सव मनाया जायेगा।
उत्सव के प्रत्येक दिन कार्यक्रम में आए भक्तो के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।
इसबार मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवान के डेकोरेशन के लिए मंगाया गया विशेष पुष्प,
ललिता माधव कथा, ट्राइबल केयर से जुड़े सभी विद्यार्थी के द्वारा विशेष ड्रामा एवं नृत्य मुख्य आकर्षण हैं।